ETV Bharat / state

रायगढ़: थाने की छत पर गिरा आम का पेड़, मचा हड़कंप - पेड़ की टहनी

धरमजयगढ़ थाने की छत पर आम के पेड़ की टहनी गिर गई, जिससे की दीवार में दरार हो गई है.

थाने के छत पर गिरा आम का पेड़
author img

By

Published : May 2, 2019, 1:22 PM IST

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाने की छत पर आम के पेड़ की टहनी गिरने से छत की दीवार पर दरार पड़ गई है. हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर गिरी

घटना बुधवार सुबह की है, जब धरमजयगढ़ थाने के समस्त स्टॉफ थाने के अंदर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर आ गिरी, जिससे थाने में हड़कंप मच गया.

बिना आंधी तूफान के छत पर आ गिरा आम का पेड़
बताया जा रहा है कि आम के पेड़ में भारी तादाद में फल लगा हुआ था और यहीं वजह है की पेड़ की टहनी फल के बढ़ते वजन को बर्दास्त नहीं कर पाई और बिना आंधी तूफान के डाल टूटकर छत पर आ गिरा. इस हादसे से थाने के छत पर दरारें आ गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ थाने की छत पर आम के पेड़ की टहनी गिरने से छत की दीवार पर दरार पड़ गई है. हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.

आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर गिरी

घटना बुधवार सुबह की है, जब धरमजयगढ़ थाने के समस्त स्टॉफ थाने के अंदर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे, तभी अचानक आम के पेड़ की टहनी टूटकर छत पर आ गिरी, जिससे थाने में हड़कंप मच गया.

बिना आंधी तूफान के छत पर आ गिरा आम का पेड़
बताया जा रहा है कि आम के पेड़ में भारी तादाद में फल लगा हुआ था और यहीं वजह है की पेड़ की टहनी फल के बढ़ते वजन को बर्दास्त नहीं कर पाई और बिना आंधी तूफान के डाल टूटकर छत पर आ गिरा. इस हादसे से थाने के छत पर दरारें आ गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Intro:Body:छत्तीसगढ़ -रायगढ़ -धरमजयगढ़ संवाददाता -शेख आलम CGC10044

स्लग -  थाने में गिरा आम का पेड़ ।


एंकर - धरमजयगढ़ थाने के छत में गिरा आम से लदालद पेड़ की टहनी बड़ा हादसा टल गया ,बता दें आम का पेड़ थाने से बिलकुल सटा हुआ है और काफी पुराना है। बताया जा रहा है आम के पेड़ में भारी तादाद में फल लगा हुआ था और यही वजह है की पेड़ की टहनी फल के बढ़ते वजन को बर्दास्त नहीं कर पाया और बिना आंधी तूफ़ान के डंगाल टूटकर छत के ऊपर आ गिरा, इस हादसे से थाने के छत में दरारें जरूर आ गई लेकिन राहत की बात कोई अनहोनी घटना नहीं घटी आज सुबह अचानक जब धरमजयगढ़ थाने के समस्त स्टॉफ थाने अंदर अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे तभी अचानक से पेड़ की टहनी टूटकर छत में गिर गई थाने से सटे आम के पेड़ गिर जाने से कुछ देर के लिए थाने में हड़कंप सी मच गई । हालांकि पेड़ की टहनी छत का कुछ बिगाड़ नहीं पाई और सब कुछ सामान्य रहा शायद छत की मजबूती ने एक बड़े हादसे को टाल दिया काफी है । 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.