रायगढ़ः चक्रधर नगर थाना के बनगुरसियां में एक ग्रामीण बोधी राम का शव मिला है. शव के आसपास बिजली का तार बिछा मिला, जिससे पुलिस ने जंगली जानवरों के लिए बिछाये जाल में फंसने की आशंका जताते हुए जांच शुरू की. बाद में मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. हिरासत में लिए गए तीन लोगों ने बताया एक अन्य आरोपी ने जंगली सुअर को पकड़ने के लिए बिजली का तार बिछाया था. जिसमें फंसने से ग्रामीण की मौत हो गई थी.
मामले में आरोपियों ने बताया कि ग्रामीण की मौत के बाद उसके शव को वहां से हटाकर दूसरे जगह फेंक दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने शव को देख लिया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं तीनों अरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.