रायगढ़: जिले के सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम टिमरलगा में अवैध खनन करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायगढ़-आडिशा बॉर्डर से धर दबोचा है. महीनों से फरार चल रहे आरोपी की अलग-अलग राज्यों में लोकेशन के आधार पर खोज की जा रही थी.
दरअसल, आरोपी अमृत पटेल सारंगढ़ के टिमरलगा में डोलोमाइट पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर खनिज विभाग के अधिकारी, सारंगढ़ पुलिस और सहायक कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान आरोपी अमृत पटेल ने जेसीबी से अधिकारियों को कुचलने की कोशिश की. अधिकारियों ने जैसे-तैसे जान बचाई. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
लोकेशन के आधार पर की खोजबीन
पुलिस ने 4 टीमें बनाकर आरोपी की लोकेशन के आधार पर खोजबीन की. इसी बीच पुलिस को आरोपी के छत्तीसगढ़ और आडिशा बॉर्डर के रेंगालपाली में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महीनों तक फरार होने की वजह से आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल का कहना है कि आरोपी के साथ अन्य 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.