ETV Bharat / state

रायगढ़ में नौकरानी ने की लूट, सहेलियों के साथ मिलकर किया अपराध - नौकरानी ने की लूट

Maid Committed Robbery रायगढ़ में नौकरानी ने सहेलियों के साथ मिलकर मकान मालकिन को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत की गई.

Maid committed robbery
रायगढ़ में नौकरानी ने की लूट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 9:05 AM IST

रायगढ़ में नौकरानी ने की लूट

रायगढ़ : आपने लूट की खबरें तो खूब देखी और सुनी होंगी.लेकिन आज हम जिस लूट की खबर के बारे में आपको बता रहे हैं, वो थोड़ी अलग है.क्योंकि इस वारदात को तीन महिलाओं ने अंजाम दिया. इसके बाद बड़े ही आसानी से घर से फरार हो गई.

कहां का है मामला ? : रायगढ़ के सूर्याविहार कालोनी में तीन महिलाओं ने लूट को अंजाम दिया.जिसमें सोने चांदी के गहने समेत लाखों रुपए की लूट की.मकान मालकिन शालिनी अग्रवाल की माने तो ये वारदात उसके घर में काम करने वाली बाई और उसकी सहेलियों की है.

कैसे की डकैती ? : मकान मालकिन के मुताबिक बाई की जो दो सहेलियां थी.वो जींस और टॉप पहने हुईं थी.जो घर में दाखिल हुईं.इसके बाद उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया.फिर हाथ पैर बांधकर डकैती की.वहीं मामले की शिकायत चक्रधरनगर पुलिस से की गई.जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी.पुलिस ने लूट की सूचना पर शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है.साथ ही साथ बस स्टैंड और आसपास के रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ाई. जिसके बाद चोरी में शामिल तीनों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

घर की काम करने वाली ने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर मकान मालकिन पर हमला कर लगभग 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. तीनों पैसे बांटकर फरार होने की फिराक में थी. लूट करने वाली लड़कियों ने मकान मालकिन का एक वीडियो भी बनाया जिसके आधारा पर धमकी भी दी.- सदानंद कुमार

एसएसपी रायगढ़

घर में काम वाली को रखने से पहले रहे अलर्ट: किसी को भी घर में काम में रखने से पहले उनका पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराएं. इससे आपके घर में काम करने वाले की पूरी डीटेल संबंधित थाने में रहेगी. जिससे आगे किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है.

पेंड्रा में घना कोहरा, सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"

रायगढ़ में नौकरानी ने की लूट

रायगढ़ : आपने लूट की खबरें तो खूब देखी और सुनी होंगी.लेकिन आज हम जिस लूट की खबर के बारे में आपको बता रहे हैं, वो थोड़ी अलग है.क्योंकि इस वारदात को तीन महिलाओं ने अंजाम दिया. इसके बाद बड़े ही आसानी से घर से फरार हो गई.

कहां का है मामला ? : रायगढ़ के सूर्याविहार कालोनी में तीन महिलाओं ने लूट को अंजाम दिया.जिसमें सोने चांदी के गहने समेत लाखों रुपए की लूट की.मकान मालकिन शालिनी अग्रवाल की माने तो ये वारदात उसके घर में काम करने वाली बाई और उसकी सहेलियों की है.

कैसे की डकैती ? : मकान मालकिन के मुताबिक बाई की जो दो सहेलियां थी.वो जींस और टॉप पहने हुईं थी.जो घर में दाखिल हुईं.इसके बाद उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया.फिर हाथ पैर बांधकर डकैती की.वहीं मामले की शिकायत चक्रधरनगर पुलिस से की गई.जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी.पुलिस ने लूट की सूचना पर शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है.साथ ही साथ बस स्टैंड और आसपास के रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ाई. जिसके बाद चोरी में शामिल तीनों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

घर की काम करने वाली ने अपनी दो साथियों के साथ मिलकर मकान मालकिन पर हमला कर लगभग 8 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. तीनों पैसे बांटकर फरार होने की फिराक में थी. लूट करने वाली लड़कियों ने मकान मालकिन का एक वीडियो भी बनाया जिसके आधारा पर धमकी भी दी.- सदानंद कुमार

एसएसपी रायगढ़

घर में काम वाली को रखने से पहले रहे अलर्ट: किसी को भी घर में काम में रखने से पहले उनका पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराएं. इससे आपके घर में काम करने वाले की पूरी डीटेल संबंधित थाने में रहेगी. जिससे आगे किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है.

पेंड्रा में घना कोहरा, सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"
Last Updated : Jan 16, 2024, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.