रायगढ़: जिले में 19 नवंबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से नगर निगम ऑडिटोरियम में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल होंगे. श्रमिकों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने और नये श्रमिकों का पंजीयन किया जाएगा. कार्यक्रम में अध्यक्षता (केबिनेट मंत्री दर्जा) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल करेंगे.
यह भी पढ़ें: उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड शुरू
इस मौके पर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल और महापौर नगर निगम जानकी काटजू विशिष्ट अतिथि होंगे. सहायक श्रमायुक्त, रायगढ़ ने बताया कि "श्रमिक सम्मेलन के दौरान पंजीकृत श्रमिकों को योजनान्तर्गत लाभान्वित और चेक वितरण किया जाएगा. साथ ही श्रमिक पंजीयन काउंटर का भी उद्घाटन होगा.