रायगढ़: तमनार स्थित जिंदल पॉवर लिमिटेड में काम करने वाले एक कर्मचारी के अज्ञात कारणों से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
घटना उस समय की है जब कंपनी के 2400 मेगा वाट के संयंत्र में काम करने वाले एक कर्मचारी प्रशांत शर्मा ने अज्ञात कारणों से देर रात फांसी लगा ली. इस घटना की जानकारी तब लगी जब दूसरे शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी आए.
पुलिस कर रही है कर्मचारियों से पूछताछ
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में साथ काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतक के पास से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट या मानसिक प्रताड़ना की बात सामने नहीं आई है.
तमनार पुलिस कर रही जांच
मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही देर रात तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर फांसी लगाने के कारणों का जांच कर रही है.