रायगढ़: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है. विदेश यात्रा से आने वाले और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच करके उन्हें 14 दिनों के लिए की निगरानी में रखा जा रहा है. इसके बाद अगर कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में इलाज के लिए रखा जाएगा. कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी लेने और सूचना देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 'कोरोना वायरस के फेस टू के तहत विदेश से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसमें रायगढ़ जिले में 51 लोग ऐसे हैं जो विदेश से आए हैं. इनकी जांच की गई और उन्हें 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा जा रहा है. इसके बाद लक्षण सामने आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.'
पढ़ें- कोविड-19 को लेकर खास सतर्कता, यात्री बसें प्रभावित, लोग हो रहे परेशान
डॉ टीके टोंडर नोडल अधिकारी कोरोना के संपर्क नंबर
- 8319599131
- 07762 220288
- 07762 223375
- टोल फ्री नंबर 104
कोरोना वायरस की जानकारी के लिए नंबर जारी - 9424194328
- 7000059099
- 9406267203