रायगढ़ : लैलूंगा थानाक्षेत्र (Lailunga police station) के ग्राम नवीन कुंजारा में वृद्ध की हत्या कर फरार हुये आरोपी रत्थू चौहान को लैलूंगा पुलिस ने घरघोड़ा थानाक्षेत्र में दबिश देकर हिरासत में लिया है. जिसे गिरफ्तार कर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. थाना लैलूंगा में ग्राम नवीन कुंजारा में रहने वाला कांशीराम चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम करवाजोर में रहने वाले उसके मामा राम चौहान की कोई संतान नहीं थी.लिहाजा उसने रत्थू चौहान को अपने पास ही रखा था. मामा राम चौहान घर रत्थू गाय बैल को चराया करता था. Grandson killed grandfather in Lailunga
कब हुई वारदात : इसी बीच काशीराम चौहान क्रिया कर्म में सम्मिलित होने के लिए अपनी पत्नी, बेटी के साथ पास के गांव बांसडांड़ गये थे. दूसरे दिन दोपहर में फोन करके रत्थु चौहान बताया कि मामा राम चौहान को उसने मारा पीटा है. तब बांसडांड़ से अकेले घर आकर कांशीराम ने देखा कि मामा राम चौहान के शरीर पर चोट के निशान थे.रात होने के कारण राम चौहान को अस्पताल नहीं ले जाया गया . दूसरे दिन सुबह राम चौहान की मौत हो गई. कांशीराम चौहान के रिपोर्ट पर आरोपी रत्थु चौहान के विरूद्ध धारा 302 IPC हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . आरोपी रत्थु चौहान को अपराध दर्ज होने की जानकारी पर गिरफ्तारी के भय से अपने गांव से भागकर अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेने की फिराक में एक गांव से दूसरे गांव घूम रहा था.
ये भी पढ़ें- 20 रुपए देकर रेप करने वाले को 20 साल की सजा
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी : लैलूंगा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर दबाव बना रही थी. साथ ही थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने क्षेत्र में अपने मुखबिर तैनात कर आरोपी रत्थू चौहान की सूचना देने निर्देशित किया था. तभी आरोपी रत्थू लाल चौहान को घरघोड़ा थाना क्षेत्र के गांव में उसके रिश्तेदार के यहां शरण लेने की सूचना थाना प्रभारी को दी गई. तत्काल लैलूंगा थाना प्रभारी घरघोड़ा जाकर दबिश दिए और आरोपी रत्थू लाल को हिरासत में लेकर थाना लाए. जिससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ पर आरोपी अपराध स्वीकार कर हाथ-मुक्का, पहने जूता से मारपीट कर वृद्ध को जमीन में घसीटना बताया जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना समय पहले जूते जब्त कर आरोपी रत्थू लाल चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. Lailunga Crime news