रायगढ़ : जिले की केलो नदी में बने एनीकट में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. रायगढ़ निवासी 13 साल की प्रियंका अपने दो भाईयों के साथ नहाने पहुंची थी, इसी दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस एनीकट को डेंजर जोन घोषित किया गया है फिर भी लोग इसमें नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
लोगों को सचेत करने लगाए गए कई बोर्ड
जिला प्रशासन द्वारा डेंजर जोन घोषित किए जाने के बावजूद भी लोग गर्मी से राहत पाने के लिए इस एनीकट में नहाने आ रहे हैं, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. पुलिस का कहना है कि, 'डूबने की वजह से बच्ची को मौत हुई है वहां पर लोगों को जाने से मना किया गया है और उनको सचेत करने के लिए कई बोर्ड भी लगाए गए हैं'.