रायगढ़: शहर को औद्योगिक जिले के रूप में जाना जाता है, लेकिन बढ़ते हुए उद्योगों के दबाव से सड़कों का बुरा हाल है. आए दिन सड़क में दुर्घटना के कारण मौत होती रहती है. स्थानीय लोग उड़ती धूल और सड़क के गड्ढों से परेशान हो चुके हैं.
जशपुर, तमनार और जिंदल को रायगढ़ से जोड़ने के लिए एकमात्र ढिमरापुर चौक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. छोटी-बड़ी किसी भी तरह के गाड़ी के चलने से धूल का गुब्बार उड़ रहा है जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. उड़ती धूल और गड्ढे से आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है.
अधिकारी भी इसी रास्ते से होकर रोजाना गुजरते हैं, ऐसे में सड़क की स्थिति को लेकर अधिकारियों का मौन समझ से परे है. नई शहर सरकार बनने के बाद इन सड़कों के उद्धार के लिए प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन अब देखना होगा कि प्रस्ताव जमीनी स्तर पर कब तक पहुंचती है और लोगों को कब तक राहत मिलती है.