रायगढ़ : जिले के खरसिया स्टेशन चौक स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस और कुछ दुकानों में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस अमला और नगर पालिका निगम की टीम दमकल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. पोस्ट ऑफिस के बगल में ही अनाज की दुकान और गोदाम स्थित थी. वहीं उसके आस-पास कई वाहन भी खड़े थे, लेकिन पुलिस और लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया. वहीं इस आगजनी से होने वाले नुकसान की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
खरसिया पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस बहुत दिनों से बंद है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के आस-पास छोटी दुकानें हैं जो कंक्रीट से नहीं बनी थी. लिहाजा शॉर्ट सर्किट की वजह से आग ने इतना भयानक रूप ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.
बिलासपुर में भी आगजनी की घटना
बता दें कि बीती रात बिलासपुर में भी आगजनी की घटना हुई है. दरअसल तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ में एक किसान रमाकांत सिंगरौल के खलिहान में रखे पैरावट में आग लग गई. जिसमें किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जहां खलिहान में रखे दो पैरावट और पास ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखा धान आग की चपेट में आ गया.
आग में झुलसे मवेशी
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का कोशिश की. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, पैरावट पूरी तरह से जल गए थे. वहीं पास ही खड़े ट्रैक्टर के दो पहिए भी जल गए थे. इसके अलावा भैंस बूरी तरह से झुलस गई है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें: अज्ञात कारणों से दो जगहों पर लगी आग, किसान का लाखों रुपए का नुकसान
वहीं दूसरा मामला काठाकोनी से आगे खजुरी नवागांव के पास मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित साईं ग्रीन पार्क कॉलोनी का है. जहां अज्ञात कारणों के कारण सोमवार को अचानक आग लग गई, जो पूरे प्लॉटिंग क्षेत्र में फैल गई. आग लगने की सूचना सकरी थाना और दमकल को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. बता दें कि आग पूरे 100 एकड़ के प्लॉटिंग एरिया में फैल गई थी, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया था.