रायगढ़: जिले के पतरापाली और तिलगा ग्राम के सैकड़ों किसानों को विस्थापन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाने के बाद भी राशि नहीं मिल पाई. इस वजह से ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो साल पहले सड़क निर्माण के लिए दो गांव के किसानों की जमीन ले ली गई जिसका मुआवजा अब नहीं मिला है.
दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनाई थी, जिसमें गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई और मुआवजा देने के शर्त पर ग्रामीण राजी भी हो गए, लेकिन जब काम पूरा हो गया और ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे तब अधिकारी एक-दूसरे अधिकारी के पास घुमाने लगे, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
किसानों को कलेक्टर से उम्मीद
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई, लेकिन चक्कर काटने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. ऐसे में अब ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.