ETV Bharat / state

रायगढ़ : मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - छत्तीसगढ़ की खबर

रायगढ़ के पतरापाली और तिलगा ग्राम के सैकड़ों किसानों को विस्थापन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाने के बाद भी राशि न मिलने से परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.

Villagers submitted memorandum to the collector on compensation of land displacement
विस्थापन के मुआवजे की मांग
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 2:51 PM IST

रायगढ़: जिले के पतरापाली और तिलगा ग्राम के सैकड़ों किसानों को विस्थापन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाने के बाद भी राशि नहीं मिल पाई. इस वजह से ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो साल पहले सड़क निर्माण के लिए दो गांव के किसानों की जमीन ले ली गई जिसका मुआवजा अब नहीं मिला है.

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनाई थी, जिसमें गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई और मुआवजा देने के शर्त पर ग्रामीण राजी भी हो गए, लेकिन जब काम पूरा हो गया और ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे तब अधिकारी एक-दूसरे अधिकारी के पास घुमाने लगे, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों को कलेक्टर से उम्मीद

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई, लेकिन चक्कर काटने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. ऐसे में अब ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.

रायगढ़: जिले के पतरापाली और तिलगा ग्राम के सैकड़ों किसानों को विस्थापन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाने के बाद भी राशि नहीं मिल पाई. इस वजह से ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो साल पहले सड़क निर्माण के लिए दो गांव के किसानों की जमीन ले ली गई जिसका मुआवजा अब नहीं मिला है.

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने सड़क बनाई थी, जिसमें गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई और मुआवजा देने के शर्त पर ग्रामीण राजी भी हो गए, लेकिन जब काम पूरा हो गया और ग्रामीण मुआवजे की मांग करने लगे तब अधिकारी एक-दूसरे अधिकारी के पास घुमाने लगे, जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

किसानों को कलेक्टर से उम्मीद

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई, लेकिन चक्कर काटने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. ऐसे में अब ग्रामीण जिला प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.