ETV Bharat / state

रायगढ़: अजय रोलिंग मिल के विस्तार को लेकर जनसुनवाई, कोरोनाकाल में बड़ी लापरवाही! - रायगढ़ में कोरोना का खतरा

तमनार के बंजारी धाम में अजय रोलिंग मिल के विस्तार की पर्यावरणीय जनसुनवाई में सैकड़ों ग्रामीण और बुद्धिजीवी शामिल हुए. कंपनी के विस्तार को लेकर सुनवाई में कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई. कई लोगों का समर्थन भी मिला. कोरोना गाइडलाइन्स के पालन में लापरवाही भी नजर आई.

environmental-hearing-completed-for-expansion-of-ajay-rolling-mill-at-banjari-dham-in-raigarh
अजय रोलिंग मिल के विस्तार को लेकर हुई जनसुनवाई
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 3:53 PM IST

रायगढ़: तमनार तहसील के बंजारी धाम में अजय रोलिंग मिल के विस्तार की पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई. कोरोना संक्रमण के दौरान क्षेत्र की पहली पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई. यह जनसुनवाई लगभग 10 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली. जनसुनवाई में क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवी संगठनों ने भी हिस्सा लिया.

रायगढ़ जिले में बढ़ते प्रदूषण के बीच और उद्योगों के बढ़ोतरी के मद्देनजर मेसर्स अजय इंगार्ड ने जनसुनवाई आयोजित की थी. कंपनी से नुकसान और फायदा होने वाले लोग जनसुनवाई में मौजूद रहे. कई बुद्धिजीवी और संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है.

रायगढ़ में मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण की पहल, सार्वजनिक सूचना जारी

दिसंबर में मेसर्स मां शिवा ब्लास्ट फर्नेस पर जनसुनवाई

दिसंबर महीने में मेसर्स मां शिवा ब्लास्ट फर्नेस के विस्तार और एआर इस्पात ब्लास्ट फर्नेस के विस्तार के लिए जनसुनवाई होगी. इसमें इलाके में फैलने वाले प्रदूषण और नुकसान को लेकर लोग आपत्ति और अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे.

रायगढ़: एक तरफ कर्फ्यू तो दूसरी तरफ जन सुनवाई का आयोजन

कोरोना संक्रमण के दौरान जनसुनवाई, 'खतरे को बुलावा'!

24 नवम्बर की देर शाम जिला कलेक्टर ने 25 नवम्बर से जिले में लागू होने वाली धारा 144 का अपना आदेश वापस ले लिया. अचानक आए निर्णय से इस क्षेत्र के ग्रामीण जनसुनवाई को लेकर काफी असमंजस की स्थिति में रहे. दुर्गा पूजा में प्रसाद तक बांटने की मनाही थी लेकिन जनसुनवाई में अलग नजारा दिखा. यहां पहुंचे लोगों को कोरोनाकाल में डिब्बाबंद खाना परोसा गया.

रायगढ़: तमनार तहसील के बंजारी धाम में अजय रोलिंग मिल के विस्तार की पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई. कोरोना संक्रमण के दौरान क्षेत्र की पहली पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई. यह जनसुनवाई लगभग 10 बजे शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली. जनसुनवाई में क्षेत्र के कुछ बुद्धिजीवी संगठनों ने भी हिस्सा लिया.

रायगढ़ जिले में बढ़ते प्रदूषण के बीच और उद्योगों के बढ़ोतरी के मद्देनजर मेसर्स अजय इंगार्ड ने जनसुनवाई आयोजित की थी. कंपनी से नुकसान और फायदा होने वाले लोग जनसुनवाई में मौजूद रहे. कई बुद्धिजीवी और संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है.

रायगढ़ में मास्टर प्लान के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण की पहल, सार्वजनिक सूचना जारी

दिसंबर में मेसर्स मां शिवा ब्लास्ट फर्नेस पर जनसुनवाई

दिसंबर महीने में मेसर्स मां शिवा ब्लास्ट फर्नेस के विस्तार और एआर इस्पात ब्लास्ट फर्नेस के विस्तार के लिए जनसुनवाई होगी. इसमें इलाके में फैलने वाले प्रदूषण और नुकसान को लेकर लोग आपत्ति और अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे.

रायगढ़: एक तरफ कर्फ्यू तो दूसरी तरफ जन सुनवाई का आयोजन

कोरोना संक्रमण के दौरान जनसुनवाई, 'खतरे को बुलावा'!

24 नवम्बर की देर शाम जिला कलेक्टर ने 25 नवम्बर से जिले में लागू होने वाली धारा 144 का अपना आदेश वापस ले लिया. अचानक आए निर्णय से इस क्षेत्र के ग्रामीण जनसुनवाई को लेकर काफी असमंजस की स्थिति में रहे. दुर्गा पूजा में प्रसाद तक बांटने की मनाही थी लेकिन जनसुनवाई में अलग नजारा दिखा. यहां पहुंचे लोगों को कोरोनाकाल में डिब्बाबंद खाना परोसा गया.

Last Updated : Nov 26, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.