रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है. वहीं एक मासूम की जान बाल-बाल बच गई. सड़क किनारे महुआ बीन रहा 11 साल का बालक हांथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया.
धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना मार्ग में अचानक गजराज के आने से लोग सहम उठे. सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई. जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक हाथी सड़क पार जंगल की ओर जा चुका था.
इस दौरान बेहरापारा का 11 साल का मासूम अजीत तिर्की वहां महुआ उठाने गया था. गनीमत रही कि बच्चे ने हाथी को देख लिया और जान बचाकर भाग निकला. सवाल वन विभाग पर खड़े हो रहे हैं कि कैसे हाथियों की आहट से अमला अनजान है और लोगों की सुरक्षा कैसे हो.