ETV Bharat / state

हाथी से जान बचाकर भागा 11 साल का लड़का

धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है.

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 1:58 PM IST

हाथी

रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है. वहीं एक मासूम की जान बाल-बाल बच गई. सड़क किनारे महुआ बीन रहा 11 साल का बालक हांथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया.

वीडियो


धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना मार्ग में अचानक गजराज के आने से लोग सहम उठे. सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई. जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक हाथी सड़क पार जंगल की ओर जा चुका था.


इस दौरान बेहरापारा का 11 साल का मासूम अजीत तिर्की वहां महुआ उठाने गया था. गनीमत रही कि बच्चे ने हाथी को देख लिया और जान बचाकर भाग निकला. सवाल वन विभाग पर खड़े हो रहे हैं कि कैसे हाथियों की आहट से अमला अनजान है और लोगों की सुरक्षा कैसे हो.

रायगढ़/धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ में ओंगना रोड पर दंतैल हाथी की मौजदूगी से दहशत का माहौल है. वहीं एक मासूम की जान बाल-बाल बच गई. सड़क किनारे महुआ बीन रहा 11 साल का बालक हांथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया.

वीडियो


धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना मार्ग में अचानक गजराज के आने से लोग सहम उठे. सड़क पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई. जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक हाथी सड़क पार जंगल की ओर जा चुका था.


इस दौरान बेहरापारा का 11 साल का मासूम अजीत तिर्की वहां महुआ उठाने गया था. गनीमत रही कि बच्चे ने हाथी को देख लिया और जान बचाकर भाग निकला. सवाल वन विभाग पर खड़े हो रहे हैं कि कैसे हाथियों की आहट से अमला अनजान है और लोगों की सुरक्षा कैसे हो.

Intro:Body:
शेख आलम धरमजयगढ़ ............

स्लग - बाल-बाल बचा मासूम ,


एंकर - आज शाम धरमजयगढ़ नगर किनारे ओंगना मार्ग में दंतैल हाँथी के आ धमकने से लोगों में दहशत फ़ैल गया फिर क्या था .सड़क के दोनों छोर आने जाने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई सहमे हुए लोग जहाँ थे वहीँ थम गए ,उसी दरमियान एक बड़ा हादसा होते होते रह गया.इस बात से बेखबर की क्षेत्र में हाँथी है सड़क किनारे महुआ चुन रहे 11 वर्षीय बालक हाँथी के जद में आने से बाल-बाल बच गया। 
जब वन अमला को हाँथी आमद की खबर हुई तो मौके पर पहुंचे.तब तक हाँथी सड़क पार जंगल की ओर कूच कर गया था ।

धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत ओंगना मार्ग में अचानक विशाल गजराज के आने से लोग सहम उठे.सड़क में आवाजाही करने वालों को इस बात का इल्म ही नहीं था की पास में हाँथी है।
वहीँ धरमजयगढ़ नगर के बेहरापारा का 11 वर्षीय मासूम अजीत तिर्की जो महुआ उठाने गया था हाँथी के जद में आने से बाल बाल बच गया गनीमत रही हाँथी की नज़र पढ़ती उससे से पहले बच्चे की नज़र उस पर पड़ गई और वह जैसे तैसे करके हाँथी से जान बचा कर भाग निकला,लिहाजा एक बड़ा हादसा टल गया.
लेकिन इस हादसे ने वन विभाग की हाँथी से जन सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है .आपको बता दें विभागीय अधिकारी,कर्मचारियों को हाँथी का लोकेशन रहता है लेकिन ओंगना सड़क किनारे हाँथी है इस बात की जानकारी क्यों नहीं हुई? इसे समझना ज्यादा कठिन भी नहीं है सरल शब्दों में कहें तो विभाग की लापरवाही व् निष्क्रियता सामने आई है यही वजह है कि लोगों को क्षेत्र में हाँथी आमद की कोई खबर नहीं थी कह सकते है विभाग की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की जान पे बन आई थी । ।
बाईट (1) बालक अजीत तिर्की ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.