ETV Bharat / state

Raigarh crime news रायगढ़ में साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा

Cyber ​​cell action in Raigarh रायगढ़ में साइबर सेल की टीम ने जूट मिल पुलिस के साथ कार्रवाई कर कांशीराम चौक के पास संदिग्ध रमजान अली उर्फ बल्ला को हिरासत में लिया है. सुबह साइबर सेल प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदेही रमजान अली उर्फ बल्ला बड़ी वारदात के लिए रायगढ़ में लूटपाट के इरादे से घूम रहा है.

Cyber ​​cell action in Raigarh
साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 8:44 PM IST

रायगढ़: आरोपी रमजान अली उर्फ बल्ला एक लोहे का धारदार कत्ता लिए लोगों को डरा धमका रहा था. तलाशी लिए जाने पर उसके पेंट में रखा हुआ एक सिल्वर रंग का छर्रा, बंदूक और 14 छर्रा गोली मिली है. आरोपी रमजान अली से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हुआ है. Raigarh crime news

रायगढ़ साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा

आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला: आरोपी रमजान अली पर जूट मिल पुलिस में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला गया. दो साथियों के साथ गोल बाजार बिलासपुर में ज्वेलरी लूटपाट के लिए गोली चलाकर फरार हुआ था, जिसमें इसके 2 साथी पकड़े गए थे और यह फरार था. थाना सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोड़ा में आरोपी ने अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट पर गोली चला कर 43 हजार की लूटपाट की थी, जिसमें सरिया पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा बीटेक चोर, ओडिशा से आकर करता था चोरी

ओडिशा पुलिस ने किया था गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी रमजान 17 साल की उम्र यानी जब नाबालिग था, तभी से से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. बाइक चोरी, हत्या, मवेशी चोरी के अपराध में आरोपी पर बिलासपुर पुलिस ने चालान किया है. बिलासपुर के थाना मस्तूरी में भी एक घर में हथियारों के साथ घुसकर लूटपाट किया था, जिसमें भागकर ओडिशा पहुंचे थे, जहां ओडिशा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

ओडिशा जाकर छुप जाता था आरोपी: आरोपी रमजान ने बताया कि अपने साथियों के साथ लूटपाट कर ओडिशा जाकर छिप जाता था. वर्तमान में आपराधिक वारदातों के लिए अपने साथियों का गिरोह तैयार कर रहा था. इसी बीच साइबर सेल रायगढ़ की टीम को आदतन आरोपी रमजान उर्फ बल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

रायगढ़: आरोपी रमजान अली उर्फ बल्ला एक लोहे का धारदार कत्ता लिए लोगों को डरा धमका रहा था. तलाशी लिए जाने पर उसके पेंट में रखा हुआ एक सिल्वर रंग का छर्रा, बंदूक और 14 छर्रा गोली मिली है. आरोपी रमजान अली से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हुआ है. Raigarh crime news

रायगढ़ साइबर सेल ने हत्या के आरोपी को धर दबोचा

आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला: आरोपी रमजान अली पर जूट मिल पुलिस में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है. आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला गया. दो साथियों के साथ गोल बाजार बिलासपुर में ज्वेलरी लूटपाट के लिए गोली चलाकर फरार हुआ था, जिसमें इसके 2 साथी पकड़े गए थे और यह फरार था. थाना सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोड़ा में आरोपी ने अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट पर गोली चला कर 43 हजार की लूटपाट की थी, जिसमें सरिया पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही है.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा बीटेक चोर, ओडिशा से आकर करता था चोरी

ओडिशा पुलिस ने किया था गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी रमजान 17 साल की उम्र यानी जब नाबालिग था, तभी से से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. बाइक चोरी, हत्या, मवेशी चोरी के अपराध में आरोपी पर बिलासपुर पुलिस ने चालान किया है. बिलासपुर के थाना मस्तूरी में भी एक घर में हथियारों के साथ घुसकर लूटपाट किया था, जिसमें भागकर ओडिशा पहुंचे थे, जहां ओडिशा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था.

ओडिशा जाकर छुप जाता था आरोपी: आरोपी रमजान ने बताया कि अपने साथियों के साथ लूटपाट कर ओडिशा जाकर छिप जाता था. वर्तमान में आपराधिक वारदातों के लिए अपने साथियों का गिरोह तैयार कर रहा था. इसी बीच साइबर सेल रायगढ़ की टीम को आदतन आरोपी रमजान उर्फ बल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.