ETV Bharat / state

Cseb Office Siege In Raigarh: 11 केवी वायर से रायगढ़ में युवक की मौत का मामला, लोगों ने बिजली ऑफिस घेरा, जमकर हुआ बवाल - सुनील कुमार साहू

Cseb Office Siege रायगढ़ में 14 जुलाई को हुए हादसे को लेकर लोकल लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. लोगों ने छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड दफ्तार का शनिवार को घेराव किया. बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत पर मृतक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. Chhattisgarh State Electricity Board

Cseb Office Siege
लोकल लोगों ने घेरा सीएसईबी दफ्तर
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:31 PM IST

लोकल लोगों ने घेरा सीएसईबी दफ्तर

रायगढ़: जूटमिल थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) दफ्तर का शनिवार को लोकल लोगों ने घेराव किया. नारेबाजी करते हुए लोगों ने 14 जुलाई को बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी मांगी. साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग दोहराई. दफ्तर के सामने सड़क पर चक्काजाम करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन और प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने के बाद किसी तरह सीएसईबी के अधिकारियों ने मामला शांत कराया. सीएसईबी की ओर से नियमों के मुताबिक परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही गई है.

कैसे हुई थी युवक की मौत: गांचा चौक इलाके के रहने वाले अनिरुद्ध गुप्ता (31) दवा की होलसेल दुकान पर काम करते थे. शुक्रवार दोपहर कुछ आर्डर बाइक पर रखकर डिलीवर करने जा रहे थे. विश्वासगढ़ चर्च के पास पहुंचे ही थे कि उन पर 11 केवी का तार टूटकर गिर गया. हाई वोल्टेज करंट के कारण अनिरुद्ध को संभलने का मौक नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. एक साल पहले ही अनिरुद्ध गुप्ता की शादी हुई है. स्थानीय लोग सीएसईबी दफ्तार का घेराव कर मुआवजे के साथ ही परिवार के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

तार के ऊपर में पेड़ गिर जाने की वजह से यह घटना घटी है. अभी कुछ युवा दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए थे, जिन से चर्चा की गई है. उन्होंने मुआवजे की मांग और मृतक के परिवार वालों को नौकरी देने की बात रखी है. नियमानुसार जो भी प्रावधान होगा, विभाग जरूर करेगा. -सुनील कुमार साहू, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सीएसईबी रायगढ़

हमने प्रशासन और जेसीबी के अधिकारी के साथ मृतक के परिवार वालों को नौकरी और मानदेय के संबंध में बताया. सीएसईबी के अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार हम इनकी मांग पूरी कर देंगे. साथ ही बताया कि मृतक की पत्नी प्रेग्नेंट है, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. मृतक अनिरुद्ध गुप्ता परिवार में इकलौता कमाने वाला था, इसलिए इस परिवार से एक व्यक्ति को सीएसईबी में नौकरी दी जाए. -आशीष जायसवाल, शहर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

Chhattisgarh Electrocution Children: करंट की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, दो अन्य घायल
धमतरी के कुरूद में बिजली की तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत
कोरिया में बिजली के करंट से भालू और उसके शावक की मौत



छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारी ने नियमों के मुताबिक मृतक के परिवार के लिए मुआवजा और नौकरी की मांग पर विचार करने की बात कही है. प्रदर्शकारी भी आश्वासन पर मान गए हैं. अब देखना ये है कि पीड़ित परिवार को कब तक और क्या राहत देता है.

लोकल लोगों ने घेरा सीएसईबी दफ्तर

रायगढ़: जूटमिल थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) दफ्तर का शनिवार को लोकल लोगों ने घेराव किया. नारेबाजी करते हुए लोगों ने 14 जुलाई को बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे में जान गंवाने वाले युवक के परिवार के लिए सरकारी नौकरी मांगी. साथ ही लापरवाही के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग दोहराई. दफ्तर के सामने सड़क पर चक्काजाम करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जिला प्रशासन और प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने के बाद किसी तरह सीएसईबी के अधिकारियों ने मामला शांत कराया. सीएसईबी की ओर से नियमों के मुताबिक परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही गई है.

कैसे हुई थी युवक की मौत: गांचा चौक इलाके के रहने वाले अनिरुद्ध गुप्ता (31) दवा की होलसेल दुकान पर काम करते थे. शुक्रवार दोपहर कुछ आर्डर बाइक पर रखकर डिलीवर करने जा रहे थे. विश्वासगढ़ चर्च के पास पहुंचे ही थे कि उन पर 11 केवी का तार टूटकर गिर गया. हाई वोल्टेज करंट के कारण अनिरुद्ध को संभलने का मौक नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. एक साल पहले ही अनिरुद्ध गुप्ता की शादी हुई है. स्थानीय लोग सीएसईबी दफ्तार का घेराव कर मुआवजे के साथ ही परिवार के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

तार के ऊपर में पेड़ गिर जाने की वजह से यह घटना घटी है. अभी कुछ युवा दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गए थे, जिन से चर्चा की गई है. उन्होंने मुआवजे की मांग और मृतक के परिवार वालों को नौकरी देने की बात रखी है. नियमानुसार जो भी प्रावधान होगा, विभाग जरूर करेगा. -सुनील कुमार साहू, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सीएसईबी रायगढ़

हमने प्रशासन और जेसीबी के अधिकारी के साथ मृतक के परिवार वालों को नौकरी और मानदेय के संबंध में बताया. सीएसईबी के अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार हम इनकी मांग पूरी कर देंगे. साथ ही बताया कि मृतक की पत्नी प्रेग्नेंट है, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. मृतक अनिरुद्ध गुप्ता परिवार में इकलौता कमाने वाला था, इसलिए इस परिवार से एक व्यक्ति को सीएसईबी में नौकरी दी जाए. -आशीष जायसवाल, शहर अध्यक्ष, युवा कांग्रेस

Chhattisgarh Electrocution Children: करंट की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, दो अन्य घायल
धमतरी के कुरूद में बिजली की तार की चपेट में आने से किसान और दो बैलों की मौत
कोरिया में बिजली के करंट से भालू और उसके शावक की मौत



छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारी ने नियमों के मुताबिक मृतक के परिवार के लिए मुआवजा और नौकरी की मांग पर विचार करने की बात कही है. प्रदर्शकारी भी आश्वासन पर मान गए हैं. अब देखना ये है कि पीड़ित परिवार को कब तक और क्या राहत देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.