ETV Bharat / state

रामवन गमन पथ के निर्माण में लापरवाही, पौधों के लिए ट्रीगार्ड की जगह लगाए जा रहे बबूल के पेड़ - ramvan gaman project

रामवन गमनपथ में पौधरोपण योजना के तहत काम किया जा रहा है. लेकिन उन पौधे की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले ट्रीगार्ड की जगह बबूल के पेड़ से पौधों का घेराव किया जा रहा है. लाखों रुपये के इस प्रोजेक्ट में लापरवाही बरती जा रही है.

Corruption in plantation scheme at Ramvan Gamanpath in raigarh
पौधरोपण में फ़र्जीवाड़ा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:01 PM IST

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश में चाहे किसी की सरकार हो हर साल बरसात के दिनों में करोड़ों पौधे लगाए जाते हैं. अनेक शासकीय विभाग अपने-अपने तरीके से पौधरोपण करवाते हैं. अभी कांग्रेस सरकार लोगों के इच्छा के मुताबिक घर पहुंचकर नि:शुल्क पौधा उपलब्ध करा रही है. पूर्व की रमन सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर रतनजोत के पौधे लगवाए थे, जिससे पर्यावरण साफ रहेगा और उसके फल से डीजल बनाया जायगा, लेकिन यह अभियान फेल साबित हुआ. वहीं रामवन गमन पथ पर लगाए जा रहे पौधे को लेकर भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है.

दरअसल, सारंगढ में वन विभाग की तरफ से रामवन गमन पथ पर पौधरोपण योजना के तहत काम किया जा रहा है. वनगमन की लंबाई तकरीबन 17 किलोमीटर है जिसमें 4,250 पौधरोपण किए जाने हैं. इस काम में 40 लाख रुपये की राशि से अधिक का पौधरोपण किया जाना है. पौधे के घेराव के लिए ट्रीगार्ड लगाना है, जिससे पौधे की सुरक्षा हो सके. लेकिन यहां ट्रीगार्ड की जगह बबूल की झाड़ियां लगाई जा रही हैं. वहीं इस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. वन परिक्षेत्र के अधिकारी कहते हैं कि 29 किलोमीटर में 4,500 पौधे लगाए जाने हैं. एक पौधे की कीमत 6.75 रुपये है.

पढ़ें : राजनांदगांव : 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, ITBP के जवान शामिल

पौधरोपण और उससे जुड़ी जानकारी

  • लातनाला से टीमरलगा 2 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या 500, लागत 4 लाख 86 हजार रुपये
  • टीमरलगा से बंज़ारी 4 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या 1000, लागत 9 लाख 72 हजार रुपये
  • बंज़ारी से गोड़म तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250, लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • सुवाताल से हरदी तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250,लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • छोटे हरदी से रेडा तक 4 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-1000,लागत 9 लाख 72 हजार रुपये
  • रेडा से सारंगढ तक 2 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-500,लागत 4 लाख 86 हजार रुपये
  • रानीसागर से चंदई तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250, लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • छिंद से परसदा मंडी तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-500, लागत 4 लाख 86 हजार रुपये

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश में चाहे किसी की सरकार हो हर साल बरसात के दिनों में करोड़ों पौधे लगाए जाते हैं. अनेक शासकीय विभाग अपने-अपने तरीके से पौधरोपण करवाते हैं. अभी कांग्रेस सरकार लोगों के इच्छा के मुताबिक घर पहुंचकर नि:शुल्क पौधा उपलब्ध करा रही है. पूर्व की रमन सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर रतनजोत के पौधे लगवाए थे, जिससे पर्यावरण साफ रहेगा और उसके फल से डीजल बनाया जायगा, लेकिन यह अभियान फेल साबित हुआ. वहीं रामवन गमन पथ पर लगाए जा रहे पौधे को लेकर भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है.

दरअसल, सारंगढ में वन विभाग की तरफ से रामवन गमन पथ पर पौधरोपण योजना के तहत काम किया जा रहा है. वनगमन की लंबाई तकरीबन 17 किलोमीटर है जिसमें 4,250 पौधरोपण किए जाने हैं. इस काम में 40 लाख रुपये की राशि से अधिक का पौधरोपण किया जाना है. पौधे के घेराव के लिए ट्रीगार्ड लगाना है, जिससे पौधे की सुरक्षा हो सके. लेकिन यहां ट्रीगार्ड की जगह बबूल की झाड़ियां लगाई जा रही हैं. वहीं इस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है. वन परिक्षेत्र के अधिकारी कहते हैं कि 29 किलोमीटर में 4,500 पौधे लगाए जाने हैं. एक पौधे की कीमत 6.75 रुपये है.

पढ़ें : राजनांदगांव : 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, ITBP के जवान शामिल

पौधरोपण और उससे जुड़ी जानकारी

  • लातनाला से टीमरलगा 2 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या 500, लागत 4 लाख 86 हजार रुपये
  • टीमरलगा से बंज़ारी 4 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या 1000, लागत 9 लाख 72 हजार रुपये
  • बंज़ारी से गोड़म तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250, लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • सुवाताल से हरदी तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250,लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • छोटे हरदी से रेडा तक 4 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-1000,लागत 9 लाख 72 हजार रुपये
  • रेडा से सारंगढ तक 2 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-500,लागत 4 लाख 86 हजार रुपये
  • रानीसागर से चंदई तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-250, लागत 2 लाख 26 हजार रुपये
  • छिंद से परसदा मंडी तक 1 किलोमीटर तक पौधरोपण, पौधे की संख्या-500, लागत 4 लाख 86 हजार रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.