रायगढ़: पड़ोसी जिले जशपुर और सीमावर्ती राज्य ओड़िसा के ब्रजराजनगर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए रायगढ़ प्रशासन अलर्ट हो गया है. कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर जाकर सरहदी चेक पोस्टर का जायजा लिया. जहां उन्होंने चोरी-छिपे बॉर्डर क्रॉस करने वाले लोगों पर नजर रखने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर और एसपी ओड़िसा सीमावर्ती इलाके महापल्ली और जामपाली पर बने चेक पोस्टर और बेरियर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट से होने वाली आवाजाही की जानकारी ली.
सीमाओं पर बरती जा रही सक्ती
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से कहा कि 'शासन से स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए बार्डर पर सख्त निगरानी रखी जाए. रात में भी पूरी संजीदगी से ड्यूटी की जाए. किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, यदि दूसरे प्रदेश से कोई व्यक्ति आता मिलता है, तो उसे वहीं रोके आगे न जाने दें, उसका यहीं स्वास्थ्य चेकअप कर क्वॉरेंटीन किया जाए.'