दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर साल 2013 में सुरक्षा के लिए 9 कैमरे लगाए गए थे. उन्हें अब तक अपग्रेड नहीं किया गया था. इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, साथ ही स्टेशन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. इस मामले को लेकर लगातार हमने खबर दिखाई थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.
लगाए जा रहे 18 नए कैमरे
हमारी खबर के बाद रेल प्रशासन हरकत में आई है. रेल थाना प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि स्टेशन में 18 नए एडवांस जनरेशन के कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे स्टेशन पर पैनी निगरानी की जा सकेगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
खबर का असरः बदले जा रहे पुराने कैमरे, एडवांस टेक्नोलॉजी के CCTV करेंगे रायगढ़ स्टेशन की निगरानी
रायगढ़ः हमारी खबर का असर दिखा है. रायगढ़ रेलवे स्टेशन के खराब सीसीटीवी कैमरों को बदला जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर 18 नए एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं.
दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर साल 2013 में सुरक्षा के लिए 9 कैमरे लगाए गए थे. उन्हें अब तक अपग्रेड नहीं किया गया था. इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, साथ ही स्टेशन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. इस मामले को लेकर लगातार हमने खबर दिखाई थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.
लगाए जा रहे 18 नए कैमरे
हमारी खबर के बाद रेल प्रशासन हरकत में आई है. रेल थाना प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि स्टेशन में 18 नए एडवांस जनरेशन के कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे स्टेशन पर पैनी निगरानी की जा सकेगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
एम एल यादव, थाना प्रभारी,
Body:रायगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन में पुराने और खराब हो चुके कैमरे को बदलने के लिए अट्ठारह एडवांस कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए 9 कैमरे लगे हुए हैं जो की 2013 में लगाए गए थे और उसके बाद से सर्विलेंस के लिए नए कैमरे या उन कैमरे को अपग्रेड नहीं किया गया था। लगातार हमने खबर दिखाई थी की स्टेशन में खराब कैमरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है और सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। खबर के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आई और रायगढ़ रेलवे थाना प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन में 18 नए कैमरे लगाए जा रहे हैं जो कि एडवांस जनरेशन की है जिससे स्टेशन के पैनी निगरानी की जा सकेगी। अभी जो कैमरे उपयोग में हैं उनकी जगह इन्हें कैमरों को स्थापित किया जाएगा इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। अब जल्द ही स्टेशन पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार की नीति के अनुसार टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग सुरक्षा के लिए करना चाहिए।
Conclusion:रायगढ़ रेलवे स्टेशन से हजारों आदमी रोजाना सफर करते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए जवान हमेशा तैनात रहते हैं लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि कुछ जवानों की नजर से चूक जाते हैं ऐसी घटना को इन कैमरों से आसानी से रिकॉर्ड करके देख सकते हैं और संदेही व्यक्ति या वस्तु पर जांच कर सकते हैं।