रायगढ़ : बिजली विभाग के लिए बिजली बिल का भुगतान ही सिर दर्द बन गया है. नगर निगम, शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायतों के लगभग 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया है, जिसके भुगतान के लिए विभाग लगातार बकायदारों पर दवाब बना रहा है. बकायदारों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है.
जिले के नगर निगम, शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. मामले में विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुनील साहू का कहना है कि, 'बकायदारों को नोटिस दिया गया है. साथ ही व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को भी सूचित किया गया है कि आप बिल का भुगतान करें. फिलहाल विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है. सरकारी विभाग में 26 करोड़ का बिल चुकाना बाकी है'.
बिजली कनेक्शन में कटौती को लेकर उन्होंने कहा कि, 'ये विभाग सीधेतौर पर आम लोगों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में इनकी बिजली कटौती करने से आम लोग प्रभावित होंगे. इस वजह से विभाग को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है. अगर इसके बाद भी बिल का भुगतान नहीं होता है तब कंपनी जैसा चाहेगी उस तरह की कार्रवाई करेगी. बता दें कि प्रत्येक वर्ष मार्च तक सभी सरकारी विभागों के बिजली बिल का भुगतान हो जाता है'.