नारायणपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी कड़ी में यातायात विभाग ने मोटर एक्ट के तहत उल्लंघन और बिना मास्क के वाहनों में सफर कर रहे लोगों पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. बिना परमिट के जाने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन का किसी प्रकार से उल्लंघन न हो इसके लिए वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है.
इस बारे में यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी ने कहा कि, गरीब तबके के लोगों को मास्क वितरण किया जा रहा है. साथ ही वाहनों पर तीन सवारी और आवश्यक दस्तावेजों की जांच लगातार की जा रही है. वहीं उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील भी की है.