नारायणपुर: सुरक्षाबल के जवानों ने अलग-अलग जगहों से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. एएसपी नीरज चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे.
डीआरजी और जिला पुलिस बल कोहकामेटा किहकाड़ की ओर सर्चिंग पर निकली थी. कई नामजद नक्सलियों के आने खबर थी. जिनके नारायणपुर आने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने कई बड़ी नक्सल वारदात में शामिल होना कबूल किया.
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम-
- गणेश राम नुरेटी (कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य)
- लखमू राम नुरेटी (नक्सली सहयोगी)
नारायणपुर में नक्सलियों ने JCB को आग लगाई
वहीं 6 मई 2021 को थाना छोटेडोंगर से जिला बल और आईटीबीपी की टीम सर्चिंग पर निकली थी. मुखबिर की सूचना पर ग्राम गौरदंड में घेराबंदी की गई. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग रहा था. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर उसने अपना नाम बलराम कोर्राम बताया. वह 17अप्रैल 2021 को कड़ेमेटा और कड़ेनार मार्ग के पास बम विस्फोट की घटना में शामिल था.