नारायणपुर: सुरक्षाबल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने कुरुशनेर क्षेत्र में एक IED बरामद किया है(IED recovered in narayanpur). ITBP की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. इस दौरान जवानों ने सड़क किनारे आईईडी बरामद किया. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
नारायणपुर में एंटी नक्सल अभियान जारी है. जवानों ने गुरुवार को भी कुरूषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED बरामद किया था. वहीं बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर,वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी. बीडीएस टीम ने सावधानी पूर्वक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया था.
नारायणपुर में जवानों ने बरामद किया 5 किलो का IED
सुरक्षाबल भी पूरी तरह सतर्क
बस्तर में एक तरफ सुरक्षाबल नक्सलियों के खात्मे के लिए प्रयासरत हैं दूसरी ओर नक्सली अपने बचाव के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. गश्त पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली ऐसे ही आईईडी प्लांट करते हैं. लेकिन सुरक्षाबल भी पूरी तरह से सतर्क हैं.