ETV Bharat / state

नारायणपुर: बढ़ते नक्सली हमलों से ग्रामीण परेशान, दुकानें बंद रखकर जताया विरोध

नारायणपुर: जिले के सोनपुर इलाके में नक्सलियों द्वारा बुधराम वड्डे की हत्या पर विरोध जताते हुए जिले के सभी दुकानदारों ने एक दिन के लिए राशन दुकानें बंद रखी. इसके साथ ही उन्होंने बुधराम को श्रद्धांजलि भी दी. जिले में बढ़ते नक्सली हमलों से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीण
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 11:31 PM IST

जिला में लगातार नक्सलियों के दबाव बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते निर्दोष ग्रामीणों की जान खतरे में है. कुछ दिनों पहले सोनपुर गांव में शासकीय राशन दुकान चला रहे हैं बुधराम वड्डे को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में जान से मार दिया था.

वीडियो

बुधराम के परिवार वालों ने बताया कि पुलिस बुधराम को पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए लेकर गई थी. इससे नक्सलियों को लगा कि वो पुलिस की मुखबिरी करता है. नक्सलियों ने बुधराम को कई बार चेतावनी दी कि वो पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दे, वरना उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा.

परिवार वालों को कहना है पुलिस मुखबिर की शक में साल 2007 में पूरे परिवार को गांव से भगा दिया गया था. इसके बाद से बुधराम और उसके परिजन जिला मुख्यालय में जैसे-तैसे आजीविका चला रहे थे. बुधराम के परिवार में कमाने वाला दूसरा और कोई नहीं है. इस कारण उसके परिवार को अब सहारा देने वाला कोई नहीं है.

जिला में लगातार नक्सलियों के दबाव बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते निर्दोष ग्रामीणों की जान खतरे में है. कुछ दिनों पहले सोनपुर गांव में शासकीय राशन दुकान चला रहे हैं बुधराम वड्डे को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में जान से मार दिया था.

वीडियो

बुधराम के परिवार वालों ने बताया कि पुलिस बुधराम को पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए लेकर गई थी. इससे नक्सलियों को लगा कि वो पुलिस की मुखबिरी करता है. नक्सलियों ने बुधराम को कई बार चेतावनी दी कि वो पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दे, वरना उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा.

परिवार वालों को कहना है पुलिस मुखबिर की शक में साल 2007 में पूरे परिवार को गांव से भगा दिया गया था. इसके बाद से बुधराम और उसके परिजन जिला मुख्यालय में जैसे-तैसे आजीविका चला रहे थे. बुधराम के परिवार में कमाने वाला दूसरा और कोई नहीं है. इस कारण उसके परिवार को अब सहारा देने वाला कोई नहीं है.

Intro:2002_CG_NYP_BINDESH_SHRDHANJALI_SHBT

एंकर- नारायणपुर के सोनपुर में हुए नक्सली घटना में सेल्समैन बुधराम वड्डे को नक्सलियों ने निर्मम मार मार के हत्या कर दी उसके बाद नारायणपुर जिला के सेल्समैनो ने दुख प्रकट करते हुए 1 दिन के लिए पूरे जिला के राशन दुकानों को बंद कर दिए हैं और नक्सलियों का विरोध कर सेल्समैन बुधराम वड्डे शांतिपूर्वक श्रद्धांजलि दी है साथ ही बुधराम वड्डे को बेकसूर होने की बात कही है।

वीओ - नारायणपुर जिला में लगातार नक्सलियों के दबाव बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते निर्दोष ग्रामीणों को जान देनी पड़ रही है इसी सिलसिले में सोनपुर ग्राम में शासकीय राशन दुकान चला रहे हैं बुधराम बर्थडे को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में जान से मार दिया परिवार वालों का कहना है इससे पहले पुलिस ने बुधराम बर्थडे को पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए लेकर गए थे उसके बाद नक्सलियों को लगा कि पुलिस की मुखबिरी करता है जिसके कारण बुधराम वड्डे को कई बार चेतावनी दिया गया की ओह पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दें वरना जान से मार दिया जाओगे परिवार वालों को कहना है पुलिस मुखबिर की शक में 2007 में पूरे परिवार को गांव से भगा दिया गया उसके बाद से पूरे परिवार वाले नारायणपुर मुख्यालय में जैसे तैसे जीवन चला रहे थे बुधराम बर्थडे के परिवार में बूढ़ी मां छोटा भाई पत्नी और एक छोटा सा बेटा था परिवार में कमाने वाला दूसरा और कोई नहीं है जिसके कारण परिवार को सहारा देने वाला कोई नहीं है

बाइट -एसके साहू उपाध्यक्ष बस्तर संभाग लेंस कर्मी




Body:2002_CG_NYP_BINDESH_SHRDHANJALI_SHBT


Conclusion:2002_CG_NYP_BINDESH_SHRDHANJALI_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.