नारायणपुर: जिले के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस एनकाउंटर में पांच नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव को मुख्यालय लाने में जवानों को जद्दोजहद करना पड़ा. साथ ही भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी ठप्प पड़ी है.
मृत नक्सलियों के शव को लाने के लिए सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ी जंगल में उतारी गई है. वहीं अबूझमाड़ के कुतुल एरिया के धुरबेड़ा के जंगल में शनिवार की सुबह हुई मुठभेड़ में DRG के राजू नेताम और सोमारो गोटा को नक्सलियों की गोली लगी है. देर शाम तक पुलिस पार्टी मुख्यालय नहीं लौटी है.
जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी
नक्सलियों के इलाके कुतुल में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन मानसून चलाया, जिसमें शनिवार की सुबह करीब 5 बजे नक्सलियों और DRG के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. घूरबेड़ा के जंगल में करीब 40 मिनट तक दोनों ओर से चली गोलीबारी में 5 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
डीआरजी की टीम ने की थी छापेमारी
पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी ने बताया कि ओरछा थाने से लगभग 20 किलोमीटर दूरी स्थित घूरबेड़ा गांव के जंगल में नक्सली प्रशिक्षण शिविर के बारे में एक विशेष खुफिया जानकारी मिली थी, जिसपर DRG की टीम ने छापेमारी की थी. जहां नक्सलियों के साथ तकरीबन डेढ़ घंटे गोलीबारी हुई, जिसमें पांच नक्सली ढेर हो गए. इसके अलावा हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी जब्त किया गया है.