नारायणपुर: शीतला माता का मंदिर नारायणपुर के बुधवारी बाजार के पास स्थित है. यहां हर साल 'माता मंडई' के नाम से मेले का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस जैसे महामारी के कारण 'माता मेला' को स्थगित कर दिया गया है, जिससे कोरोना वायरस के फैले महामारी से बचा जा सके, लेकिन मेला नहीं होने की वजह से लाखों का कारोबार चौपट हो गया है.
देव समिति के अध्यक्ष हिरासिंह देहरी ने बताया कि '28 मार्च को मेला आयोजन होना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भयावह स्थिति बनी हुई है. इससे हम सब को जागरूक रहना है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के किए गए लॉकडाउन का पालन करना है. वहीं सचिव बृजमोहन देवांगन का कहना है कि 'यह 'माता मेला' एक सदी से ज्यादा से आयोजित हो रहा है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय आपदा को ध्यान में रखते हुए देव समिति ने सिर्फ दैविक अनुष्ठान को पूरा किया'.
मंदिर प्रांगण में देवों का होता था जमावड़ा
लोगों का कहना है कि शीतला माता मंदिर स्थित प्रांगण में देवों का जमावड़ा होता है, जिसके बाद पुजारी देव समिति के सदस्य और वरिष्ठ लोगों के उपस्थिति में देव परिक्रमा होती है, जिसके बाद मेला का प्रारंभ होता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण मंडई को स्थगित कर दिया गया है.