ETV Bharat / state

बस्तर के नारायणपुर से पकड़ा गया हार्डकोर माओवादी, हत्या और आईईडी धमाकों का था मास्टरमाइंड

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 9:41 PM IST

Mastermind of murder and IED blast Naxalite caught in Narayanpur बस्तर के नारायणपुर से हार्डकोर माओवादी को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया माओवादी हत्या, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी की दर्जनों वारदातों में शामिल रहा है. नक्सली को नक्सल विरोधी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया. anti Naxalite operation going on in Bastar

anti Naxalite operation going on in Bastar
नारायणपुर से पकड़ा गया हार्डकोर माओवादी
नारायणपुर से पकड़ा गया हार्डकोर माओवादी

नारायणपुर: हत्या और आईईडी धमाकों में शामिल रहे नक्सली को जवानों ने धर दबोचा है. पकड़ा गया माओवादी कई संगीन अपराधों में शामिल रहा था. बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादी को पकड़ा गया. गिरफ्त में आया माओवादी आमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत आने वाले मिलिशिया का सदस्य था. डीआरजी, जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को ये सफलता मिली. यह माओवादी लंबे वक्त से इलाके में सक्रिय था और जवानों के आने जाने की रेकी भी किया करता था.

कैसे गिरफ्त में आया माओवादी: नक्सल विरोधी अभियान के तहत पूरे बस्तर में इन दिनों जवान सर्चिंग पर है. सर्चिंग के दौरान ही जवानों को चमेली ग्राम के पास से एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. जवानों ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वो माओवादी है. पकड़े गए शख्स ने अपना नाम मनदेर दर्रों बताया. दर्रों ने कहा कि वो तुरुषमेटा का रहने वाला है और माओवादियों के जनमिलिशिया सदस्य के रुप में इलाके में काम कर रहा था. पूछताछ में पकड़े गए माओवादियों ने कई संगीन अपराधों शामिल होने की बात भी कबूली.

माओवादी को कोर्ट में किया जाएगा पेश: पकड़े गए माओवादी को जवानों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब पूछताछ के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है. माओवादी मनदेर दर्रों को जल्द ही न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए माओवादी ने जहां हत्या और आगजनी सहित कई धमाकों में अपनी मौजूदगी को स्वीकार किया है वहीं कई बड़े खुलासे भी माओवादी पूछताछ में कर सकता है. पुलिस को उम्मीद है कि माओवादी अपने कई साथियों के नाम भी बता सकता है जो उसके साथ काम कर रहे थे.

नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एक्शन में आए चरण दास महंत, साय सरकार पर किया अटैक
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?

नारायणपुर से पकड़ा गया हार्डकोर माओवादी

नारायणपुर: हत्या और आईईडी धमाकों में शामिल रहे नक्सली को जवानों ने धर दबोचा है. पकड़ा गया माओवादी कई संगीन अपराधों में शामिल रहा था. बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादी को पकड़ा गया. गिरफ्त में आया माओवादी आमदई एरिया कमेटी के अंतर्गत आने वाले मिलिशिया का सदस्य था. डीआरजी, जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में जवानों को ये सफलता मिली. यह माओवादी लंबे वक्त से इलाके में सक्रिय था और जवानों के आने जाने की रेकी भी किया करता था.

कैसे गिरफ्त में आया माओवादी: नक्सल विरोधी अभियान के तहत पूरे बस्तर में इन दिनों जवान सर्चिंग पर है. सर्चिंग के दौरान ही जवानों को चमेली ग्राम के पास से एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. जवानों ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वो माओवादी है. पकड़े गए शख्स ने अपना नाम मनदेर दर्रों बताया. दर्रों ने कहा कि वो तुरुषमेटा का रहने वाला है और माओवादियों के जनमिलिशिया सदस्य के रुप में इलाके में काम कर रहा था. पूछताछ में पकड़े गए माओवादियों ने कई संगीन अपराधों शामिल होने की बात भी कबूली.

माओवादी को कोर्ट में किया जाएगा पेश: पकड़े गए माओवादी को जवानों ने पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब पूछताछ के आधार पर मामले की विवेचना कर रही है. माओवादी मनदेर दर्रों को जल्द ही न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए माओवादी ने जहां हत्या और आगजनी सहित कई धमाकों में अपनी मौजूदगी को स्वीकार किया है वहीं कई बड़े खुलासे भी माओवादी पूछताछ में कर सकता है. पुलिस को उम्मीद है कि माओवादी अपने कई साथियों के नाम भी बता सकता है जो उसके साथ काम कर रहे थे.

नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एक्शन में आए चरण दास महंत, साय सरकार पर किया अटैक
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दिल्ली पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्री की रेस में कौन शामिल ?
Last Updated : Dec 17, 2023, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.