ETV Bharat / state

नारायणपुर: अबूझमाड़ में कोरोना के प्रति जागरूक कर रही माड़ रक्षा सेवा संस्थान - maad raksha seva sansthaan

नारायणपुर का माड़ रक्षा सेवा संस्थान अबूझमाड़ के दुर्गम और अंदरूनी गांवों में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, इसके साथ ही डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए जरूरतमंदों तक मदद भी पहुंचाई जा रही है.

maad raksha seva sansthaan making aware of corona in Abujhmad of Narayanpur
माड़ रक्षा सेवा संस्थान लोगों को कर रही जागरूक
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:48 AM IST

Updated : May 14, 2020, 2:47 PM IST

नारायणपुर: वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना जैसे गंभीर आपदा जिससे कोई देश और राज्य अछूता नहीं है. अब तक इसके इलाज के लिए कोई रास्ता नहीं निकल पाया है, लिहाजा जागरूकता ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे हम इस गंभीर महामारी से बच सकते हैं. नारायणपुर का अबूझमाड़ ऐसा इलाका है, जहां जागरूकता की कमी है. ऐसे में माड़ रक्षा सेवा संस्थान नारायणपुर डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के तहत दुर्गम और अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोराना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना के प्रति जागरूक कर रही माड़ रक्षा सेवा संस्थान

नारायणपुर के अबूझमाड़ के सोनपुर, ओरछा ,कुतुल ,बोरण्ड और कुकड़ाझोर जैसे गांवों में पहुंचकर माड़ रक्षा सेवा संस्थान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. दुर्गम क्षेत्र के गांव- गांव तक आने आने वाले राहगीरों,बच्चों , बुजुर्गों और महिलाओं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साबुन से हाथ धोने सहित मास्क लगाकर इस आपदा से निपटने के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. इसके अलावा माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि डोनेशन ऑन व्हील्स का कार्य जिला प्रशासन नारायणपुर की तरफ से नारायणपुर में फंसे बाहरी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद और सहायता के लिए माड़ रक्षा सेवा संस्थान को सौंपा गया है.

maad raksha seva sansthaan making aware of corona in Abujhmad of Narayanpur
कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे लोग

माड़ रक्षा सेवा संस्थान जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद

लगभग 1 महीने से डोनेशन ऑन व्हील्स माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम इस अभियान को जिले में चला रहा है, जिससे हर प्रकार के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद हो रही है. माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्य शशांक तिवारी ने बताया कि 'संस्था जिले में नगरी और अबूझमाड़ क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है. इस महामारी को जागरूकता से ही रोका जा सकता है'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन समेत जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है और उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.

maad raksha seva sansthaan making aware of corona in Abujhmad of Narayanpur
माड़ रक्षा सेवा संस्थान

दूर-दूर के गांवों में पहुंचकर लोगों को कर रहे जागरूक

उन्होंने बताया कि 'संस्थान के प्रेरणा स्रोत आइटीबीपी फोर्स के निरीक्षक प्रमोद तिवारी के मार्गदर्शन में लगभग 3 साल से इस जिले में काम कर रही है, जिला प्रशासन के साथ मिलकर माड़ रक्षा सेवा संस्थान आने वाले दिनों में आस-पास के गांव में अभियान में तेजी लाएगी और हर तबके के जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

पढ़ें-एक मां ऐसी भी: कोरोना को हराने दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर कर रही ड्यूटी

इस अभियान में सभी माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्य विनय जैन, करन सुराना, अजय सरकार, सुरेश गुप्ता ,अर्जुन सुराना, पिंकू , खेमराज दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं.

नारायणपुर: वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना जैसे गंभीर आपदा जिससे कोई देश और राज्य अछूता नहीं है. अब तक इसके इलाज के लिए कोई रास्ता नहीं निकल पाया है, लिहाजा जागरूकता ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे हम इस गंभीर महामारी से बच सकते हैं. नारायणपुर का अबूझमाड़ ऐसा इलाका है, जहां जागरूकता की कमी है. ऐसे में माड़ रक्षा सेवा संस्थान नारायणपुर डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान के तहत दुर्गम और अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोराना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना के प्रति जागरूक कर रही माड़ रक्षा सेवा संस्थान

नारायणपुर के अबूझमाड़ के सोनपुर, ओरछा ,कुतुल ,बोरण्ड और कुकड़ाझोर जैसे गांवों में पहुंचकर माड़ रक्षा सेवा संस्थान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. दुर्गम क्षेत्र के गांव- गांव तक आने आने वाले राहगीरों,बच्चों , बुजुर्गों और महिलाओं सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और साबुन से हाथ धोने सहित मास्क लगाकर इस आपदा से निपटने के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. इसके अलावा माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम ने सभी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जानकारी दी. बताया गया कि डोनेशन ऑन व्हील्स का कार्य जिला प्रशासन नारायणपुर की तरफ से नारायणपुर में फंसे बाहरी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद और सहायता के लिए माड़ रक्षा सेवा संस्थान को सौंपा गया है.

maad raksha seva sansthaan making aware of corona in Abujhmad of Narayanpur
कोरोना के प्रति जागरूक हो रहे लोग

माड़ रक्षा सेवा संस्थान जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद

लगभग 1 महीने से डोनेशन ऑन व्हील्स माड़ रक्षा सेवा संस्थान की टीम इस अभियान को जिले में चला रहा है, जिससे हर प्रकार के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद हो रही है. माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्य शशांक तिवारी ने बताया कि 'संस्था जिले में नगरी और अबूझमाड़ क्षेत्र के कई गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है. इस महामारी को जागरूकता से ही रोका जा सकता है'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन समेत जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है और उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके.

maad raksha seva sansthaan making aware of corona in Abujhmad of Narayanpur
माड़ रक्षा सेवा संस्थान

दूर-दूर के गांवों में पहुंचकर लोगों को कर रहे जागरूक

उन्होंने बताया कि 'संस्थान के प्रेरणा स्रोत आइटीबीपी फोर्स के निरीक्षक प्रमोद तिवारी के मार्गदर्शन में लगभग 3 साल से इस जिले में काम कर रही है, जिला प्रशासन के साथ मिलकर माड़ रक्षा सेवा संस्थान आने वाले दिनों में आस-पास के गांव में अभियान में तेजी लाएगी और हर तबके के जरूरतमंद परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

पढ़ें-एक मां ऐसी भी: कोरोना को हराने दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर कर रही ड्यूटी

इस अभियान में सभी माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्य विनय जैन, करन सुराना, अजय सरकार, सुरेश गुप्ता ,अर्जुन सुराना, पिंकू , खेमराज दिन-रात सेवा में लगे रहते हैं.

Last Updated : May 14, 2020, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.