ETV Bharat / state

नारायणपुर में IED ब्लास्ट में जवान शहीद

नारायणपुर में सोनपुर मार्ग में आईईडी ब्लास्ट में ITBP का जवान शहीद हो गया है. दूसरा जवान घायल है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Jawan martyred in IED blast in Narayanpur
नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 1:55 PM IST

नारायणपुर: जिले के सोनपुर मार्ग पर नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आकर ITBP जवान शहीद (Jawan martyred in IED blast in Narayanpur ) हो गया है. एक जवान घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. आइटीबीपी 53वीं बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया. एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया. सोनपुर थाने से ढाई किलोमीटर दूर रोड पर ढोंडरीबेड़ा के पास IED ब्लास्ट हुआ.

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत की है. यहां नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आने से आइटीबीपी 53 वीं बटालियन के एक जवान ASI राजेन्द्र सिंह मौके पर ही शहीद हो गए. दूसरा जवान बूराडे महेश बुरी तरह घायल हो गया. घायल जवान को जिला अस्पताल नारायणपुर में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. शहीद जवान उत्तराखंड का रहने वाला था. घायल जवान महाराष्ट्र का रहने वाला है. नक्सल ऑपरेशन अक्षय कुमार ने पूरे घटना की जानकारी दी.

बीजापुर में अब बैनर पोस्टर के साथ IED भी लगा रहे नक्सली, ब्लास्ट में जवान घायल

बीते दिनों बस्तर संभाग में IED ब्लास्ट की घटनाएं

7 MAR 2022: बीजापुर के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली से लगे ग्राम इलमिडी के पास नक्सलियों के बैनर पोस्टर को निकालने के दौरान जवान घायल हो गया.

8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर चार जवानों को घायल कर दिया. जवान सर्चिंग पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.

28 Dec 2021: नारायणपुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.

21 Dec 2021: बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने 7 आईईडी बरामद किए. सभी आईईडी का कनेक्शन नक्सलियों ने एक साथ किया था. जिससे सुरक्षा बलों को काफी नुकसान पहुंच सकें. समय रहते सीआरपीएफ की टीम ने सभी सातों आईईडी बरामद कर लिए और उसे डिफ्यूज कर दिया गया.

15 DEC 2021: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.

9 DEC 2021: कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैंप के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.

15 NOV 2021: कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

30 SEP 2021: बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.

27 SEP 2021: राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.

19 SEP 2021: धमतरी में जवानों ने 5 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.


नारायणपुर: जिले के सोनपुर मार्ग पर नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आकर ITBP जवान शहीद (Jawan martyred in IED blast in Narayanpur ) हो गया है. एक जवान घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. आइटीबीपी 53वीं बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट हो गया. एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया. सोनपुर थाने से ढाई किलोमीटर दूर रोड पर ढोंडरीबेड़ा के पास IED ब्लास्ट हुआ.

नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान शहीद

नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के सोनपुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत की है. यहां नक्सलियों के IED ब्लास्ट की चपेट में आने से आइटीबीपी 53 वीं बटालियन के एक जवान ASI राजेन्द्र सिंह मौके पर ही शहीद हो गए. दूसरा जवान बूराडे महेश बुरी तरह घायल हो गया. घायल जवान को जिला अस्पताल नारायणपुर में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है. शहीद जवान उत्तराखंड का रहने वाला था. घायल जवान महाराष्ट्र का रहने वाला है. नक्सल ऑपरेशन अक्षय कुमार ने पूरे घटना की जानकारी दी.

बीजापुर में अब बैनर पोस्टर के साथ IED भी लगा रहे नक्सली, ब्लास्ट में जवान घायल

बीते दिनों बस्तर संभाग में IED ब्लास्ट की घटनाएं

7 MAR 2022: बीजापुर के उसूर ब्लॉक के आवापल्ली से लगे ग्राम इलमिडी के पास नक्सलियों के बैनर पोस्टर को निकालने के दौरान जवान घायल हो गया.

8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर चार जवानों को घायल कर दिया. जवान सर्चिंग पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.

28 Dec 2021: नारायणपुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.

21 Dec 2021: बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने 7 आईईडी बरामद किए. सभी आईईडी का कनेक्शन नक्सलियों ने एक साथ किया था. जिससे सुरक्षा बलों को काफी नुकसान पहुंच सकें. समय रहते सीआरपीएफ की टीम ने सभी सातों आईईडी बरामद कर लिए और उसे डिफ्यूज कर दिया गया.

15 DEC 2021: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.

9 DEC 2021: कांकेर के बैहासालेभाट SSB कैंप के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए थे. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ था. ब्लास्ट में सभी जवान सुरक्षित थे.

15 NOV 2021: कांकेर के ही दुर्गूकोंदल के बीएसएफ कैंप में आईईडी मिला था. सुरक्षाबलों के जवानों ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

30 SEP 2021: बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई थी.

27 SEP 2021: राजनांदगांव जिले के बकरकट्टा के हाथीझोला में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 10 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.

19 SEP 2021: धमतरी में जवानों ने 5 किलो के IED को डिफ्यूज किया था.


Last Updated : Mar 14, 2022, 1:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.