नारायणपुर : कांकेर जिले की 14 ग्राम पंचायत को नारायणपुर (Demand to include 14 gram panchayat of Kanker in Narayanpur) जिले में शामिल करने की मांग को लेकर एक फिर ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हैं. राज्य सरकार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार से मांग करने के बावजूद राज्य सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही. अब हजारों ग्रामीण पैदल दिल्ली रवाना होंगे. साथ ही आगामी चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे. रावघाट माइंस कार्य बंद कराने को लेकर आज बंडापाल में हुई समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है.
कांकेर की 14 ग्राम पंचायतों को नारायणपुर में शामिल नहीं करने पर दिल्ली तक पदयात्रा, चुनाव का करेंगे बहिष्कार
58 गांवों के लोगों ने रायपुर के बाद अब दिल्ली तक (People of 14 village in Kanker will march till Delhi) पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. कांकेर जिले की 14 पंचायत के 58 गांवों के ग्रामीणों को नारायणपुर जिले में शामिल किये जाने की मांग पूरी नहीं होने के चलते बंडपाल की समीक्षा बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है. बैठक कर ग्रामीण छत्तीसगढ़ सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद पैदल ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
नारायणपुर : कांकेर जिले की 14 ग्राम पंचायत को नारायणपुर (Demand to include 14 gram panchayat of Kanker in Narayanpur) जिले में शामिल करने की मांग को लेकर एक फिर ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हैं. राज्य सरकार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार से मांग करने के बावजूद राज्य सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही. अब हजारों ग्रामीण पैदल दिल्ली रवाना होंगे. साथ ही आगामी चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे. रावघाट माइंस कार्य बंद कराने को लेकर आज बंडापाल में हुई समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है.