नारायणपुर : पीस हाफ मैराथन को बढ़ावा देने के लिए जिले में साइकिल रैली निकाली गई. इस रैली का जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली कलेक्टर परिसर से होते हुए मुख्य चौक- चौराहों तक पहुंची. जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया.
दुर्ग: यातायात पुलिस ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन
पीस मैराथन के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई
जिले में खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए तीसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का आयोजन किया गया. आगामी 27 फरवरी 2020 को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन होगा. प्रदेश के अन्य जिलों, दूसरे राज्यों और केन्या के धावकों सहित लगभग लगभग 5 हजार धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन किया है. पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है. लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है. बाहर से आने वाले धावकों के लिए रूकने और भोजन की मुफ्त व्यवस्था रहेगी.