नारायणपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. पिछली बार बस्तर में बीजेपी की बुरी तरह से हार हुई थी.इस हार से सबक लेकर अब पार्टी बस्तर संभाग में पूरा जोर लगाकर तैयारी कर रही है.इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने नारायणपुर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग की. ओम माथुर ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं , जिले की टीम, कोर कमेटी,विधानसभा की कोर समिति के साथ बैठक करेंगे. जहां चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जाएगी.''
क्या है बीजेपी का लक्ष्य : बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट को पुख्ता करना चाहती है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी के मुताबिक बूथ को जीतकर ही किसी भी चुनाव को जीता जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में नौ साल पूरे किए हैं. ऐसे में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का पहला लक्ष्य है.वहीं योजनाओं से मिलने वाले फायदों को कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए कहा गया है. इसके लिए बूथ स्तर लेवल पर तैयारी बेहद जरुरी है.
धर्मांतरण के लिए राज्य सरकार और राज्यपाल दोनों ही दोषी:स्वामी निश्चलानंद सरस्वती आधुनिक भारत के निर्माता थे पंडित जवाहर लाल नेहरु छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा ने किया केंद्र की योजनाओं का बखान |
ओम माथुर का हुआ भव्य स्वागत : छतीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के प्रथम नारायणपुर आगमन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों जोरदार स्वागत किया.इसके बाद सर्किट हाउस तक बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बीजेपी जिलासंगठन प्रभारी भरत मटियारा,भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम,कार्यकारणी अध्यक्ष रतन दुबे,जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप,भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, रतन दुबे, संजय नंदी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.