नारायणपुर: नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग की सड़कें जर्जर हो गई है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं. इसे लेकर बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चक्काजाम किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क को लेकर धौड़ाई मुख्य चौक में चक्काजाम कर बघेल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला.
जर्जर सड़क के कारण हो रहे हादसे: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि," प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पांच सालों में कुछ किया है, तो सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली दरबार में हाजरी लगाने का काम किया है. साथ ही एटीएम बनने का काम किया है. इनको नारायणपुर सहित छतीसगढ़ के विकास से या फिर आम लोगों की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नारायणपुर से ओरछा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा है. यहां आयरन खदान भी है. इसकी वजह से इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो चुकी है. बड़े-बड़े गढ्ढों के कारण लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. नारायणपुर-ओरछा सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है. सड़कों पर चार-पांच फीट का गहरा गड्ढा बन गया है. आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है. ग्रामीण जान हथेली पर लेकर सड़कों पर चल रहे हैं. गढ्ढों के कारण लगातार सड़कों पर हादसे हो रहे हैं."
सीएम भूपेश बघेल प्रियंका वाड्रा के लिए सड़क पर गुलाब बिछा रहे हैं. इधर जिलेवासियों के सड़कों पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा. खराब सड़क के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. -केदार कश्यप, प्रदेश महामंत्री , बीजेपी
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया. ये सभी नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग की जर्जर सड़कों को लेकर 3 घंटे तक चक्काजाम किए. इस दौरान यातायात बाधित रही. प्रदर्शन के बाद केदार कश्यप ने बीजेपी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद सड़क बनाने का वादा किया है.