नारायणपुर: कड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया है. हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में बस का ड्राइवर भी शहीद हो गया है. 14 जवान घायल हुए हैं. घायलों में 2 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक केवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहरी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं. बस में डीआरजी के जवान सवार थे. जिले के एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि कर दी है. घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शहीदों के प्रति शोक जताया है. राज्यपाल ने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
हमले में घायल जवानों को पास के घौड़ाई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है. इसमें से भी कई जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने 5 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है. हमले में कई जवान घायल हैं. बस में 30 जवान सवार थे. हमला घौड़ाई और पल्लीनार के बीच किया गया है.
जिले के एसपी और डीजीपी घटना पर नजर बनाए हैं. घटना के बाद जवान इलाके की सर्चिंग के लिए निकल गए हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को लाने के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टर रवाना हो चुके हैं. सभी घायलों को नारायणपुर से रायपुर लाया जाएगा.
खबर में अपडेट जारी है...