नारायणपुर: जिले की 19 महिला स्वसहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर शिशुवती माताओं और बच्चों को पोषक आहार के रूप में सूखे राशन बांट रही हैं. इसके साथ ही गर्भवतियों, शिशुवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रख रही हैं. इसके साथ ही समय पर लगने वाले टीके भी एएनएम और मितानिनों के सहयोग से हितग्राहियों को लगाया जा रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बच्चों और महिलाओं के साथ ही अन्य ग्रामीणों को भी जागरूक करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं पूरा सहयोग कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, जिले की 556 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों, गर्भवती और शिशुवती माताओं समेत कुल 17 हजार 918 हितग्राहियों को हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड घर-घर जाकर दिया जा रहा है. पोषण आहार का पैकेट मिलते ही बच्चों के अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है.
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत हर व्यक्ति होगा सुपोषित
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है. इससे छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाएं प्रभावित हुई हैं. हालांकि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पर इतना असर नहीं हुआ है. इस योजना का लक्ष्य राज्य के हर व्यक्ति को सुपोषित करना है. इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन ने इस आपदा की स्थिति में भी इस योजना को अनवरत चालू रखने के लिए हितग्राहियों को घर-घर तक पोषण आहार पहुंचाने का निर्णय लिया.