नारायणपुर: धौड़ाई थाना क्षेत्र में पंयायत सचिव संतोष कश्यप के 6 साल के मासूम बालक प्रशांत कश्यप का, सोमवार करीब 5 बजे चार युवकों ने अपहरण कर लिया था. धौड़ाई पुलिस और परिजनों के मुताबिक सोमवार करीब शाम 5 बजे प्रशांत घर के पिछे खेल रहा था, तभी सुखसागर नाम के एक युवक ने उसको अपनी साइकिल में बिठाकर पहले दुकान में चिप्स और कुरकुरे खिलाया. उसके बाद बस्ती से दूर सुनसान जगह पर ले जाकर, अपने तीन साथियों को सौंप दिया. इधर संतोष कश्यप अपने पुत्र को घर में नहीं पाकर आसपास खोजबीन करने लगा.
इसी बिच परिजनों को खबर मिली कि सुखसागर नाम का युवक प्रशां को साइकिल में बिठाकर घुमा रहा था. परिजनों ने सुखसागर के घर जाकर पूछताछ की. इसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने में मामला दर्ज कराया. मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी नरेश देशमुख ने टीम गठित कर, प्रशांत की तलाश शुरू की. पुलिस ने सुखसागर से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि प्रशांत को उसने अपने तीन साथियों को सौंप दिया है.
पढ़ें: आमदई खदान लीज रद्द करने की मांग, सर्व समाज संघर्ष समिति का गठन
शादी समारोह से मिला प्रशांत
पुलिस आसपास के सभी इलाकों में खोजबीन करती रही, वहीं थाने से एक किलोमीटर दूर नयापारा में एक शादी समारोह चल रहा था. जहां पर मुख्य आरोपी लखेश्वर बघेल, पिता- रामेश्वर बघेल, (धौड़ाई) अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ प्रशांत को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने पहले प्रशांत को अपने कब्जे में लिया, इसके बाद तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई.
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
पुलिस ने घटना में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लखेश्वर और उसके साथी आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.