ETV Bharat / state

'अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021' का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:50 AM IST

अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021 का आज आयोजन किया जा रहा है. इस मैराथन में 11 हजार से ज्यादा धावक शामिल हुए हैं.

Abujhmad Festival - 3rd International Maad Marathon-2021 being organized in narayanpur
अबूझमाड़ मैराथन

नारायणपुर : पुलिस-प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र ने 'रन फॉर पीस, रन फॉर अबूझमाड़' थीम पर पहला मैराथन 2019 में आयोजित किया था. इसकी सफलता के बाद इस साल 'अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021' का आयोजन किया जा रहा है. अबूझमाड़ महोत्सव के जरिए मावा नारायणपुर, युवा नारायणपुर थीम पर अंदरूनी और पहुंचविहिन इलाकों के लोगों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इस मैराथन में देश-विदेश के कई धावक शामिल हुए हैं.

तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021' का हुआ आयोजन

नि:शुल्क किया गया पंजीयन

मैराथन के पहले शुक्रवार को 'एक शाम अबूझमाड़ के नाम' का आयोजन किया गया. इसमें पद्मश्री अनुज शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता दिनेश नाग और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुराग शर्मा और उनकी टीम शामिल थी. स्पेशल गेस्ट के रूप में पद्मश्री सबा अंजुम, नेशनल खिलाड़ी आशीष अरोरा और अम्बर भारद्वाज भी इस मैराथन में शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस थाना और केन्द्रीय सशस्त्र बल के कैम्पों में 5-5 किलोमीटर का दौड़ आयोजित कर नक्सल क्षेत्र के लोगों को खासकर युवा और छात्रों को शासन से जोड़ने का प्रयास किया गया. इस दौड़ में शामिल विजेता धावकों को नकद इनाम, सर्टिफिकेट और खेल सामग्री दी गई. दौड़ में शामिल होने वाले अन्य धावकों और लोगों के लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की गई. धावकों का तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन - 2021 के लिए निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन किया गया.

Abujhmad Festival - 3rd International Maad Marathon-2021 being organized in narayanpur
अबूझमाड़ मैराथन

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए नारायणपुर तैयार

जनजागरूता के लिए मैराथन का किया गया आयोजन

आईजी सुंदरराज पी के निर्देशानुसार बस्तर संभाग के सभी 6 जिलों के समस्त पुलिस थाने और कैम्प में अबूझमाड़ पीस मैराथन के प्रमोशन और जनजागरूकता लाने के लिए 21 फरवरी को 5-5 किलोमीटर की दौड़ कराई गई थी. इसमें बस्तर के महिला-पुरुष, जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र और अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

शांति स्थापित करने के लिए किया जा रहा आयोजन

मैराथन अबूझमाड़ में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. इस साल शासकीय हाई स्कूल मैदान नारायणपुर से बासिंग तक 21 किलोमीटर तक हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता, वन, झरने और विशालकाय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है. 21 किलोमीटर के इस मैराथन में लगभग 20 प्वाइंट बनाए गए हैं. सेल्फी प्वाइंट, साउण्ड बॉक्स, डीजे, गेट और रिफ्रेशमेंट प्वाइंट्स बनाया गया है, जहां पर फूड, चॉकलेट, नींबू पानी, ग्लूकोज, जूस, केले की व्यवस्था रही. इसके अलावा वॉशरूम और रिलैक्स प्वाइंट सहित चिकित्सकों की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई.

मावा नारायणपुर और युवा नारायणपुर कार्यक्रम का शुभारंभ

11 हजार से ज्यादा पंजीयन

कोविड-19 महामारी के बावजूद इस साल मैराथन में भाग लेने के लिए 11 हजार 799 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है. जिसमें केन्या के 1 महिला और 1 पुरुष धावक, राज्य से बाहर के 360 पुरुष और 35 महिला धावक और जिला नारायणपुर के 4 हजार 530 पुरुष और 360 महिला धावक, छत्तीसगढ़ से 4 हजार 530 पुरुष और 545 महिला पंजीयन करा चुकी हैं.

कुल 5 पुरस्कार

इस मैराथन में महिला और पुरूष दोनों वर्ग के लिए अलग-अलग 5 पुरस्कार रखे गए हैं. 1 लाख 21 हजार रुपये, 61 हजार रुपये, 31 हजार रुपये, 21 हजार रूपये और 11 हजार रुपये रखा गया है. मैराथन में शामिल होने वाले धावकों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की है.

नारायणपुर : पुलिस-प्रशासन और भिलाई इस्पात संयंत्र ने 'रन फॉर पीस, रन फॉर अबूझमाड़' थीम पर पहला मैराथन 2019 में आयोजित किया था. इसकी सफलता के बाद इस साल 'अबूझमाड़ महोत्सव - तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021' का आयोजन किया जा रहा है. अबूझमाड़ महोत्सव के जरिए मावा नारायणपुर, युवा नारायणपुर थीम पर अंदरूनी और पहुंचविहिन इलाकों के लोगों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है. इस मैराथन में देश-विदेश के कई धावक शामिल हुए हैं.

तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन -2021' का हुआ आयोजन

नि:शुल्क किया गया पंजीयन

मैराथन के पहले शुक्रवार को 'एक शाम अबूझमाड़ के नाम' का आयोजन किया गया. इसमें पद्मश्री अनुज शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता दिनेश नाग और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार अनुराग शर्मा और उनकी टीम शामिल थी. स्पेशल गेस्ट के रूप में पद्मश्री सबा अंजुम, नेशनल खिलाड़ी आशीष अरोरा और अम्बर भारद्वाज भी इस मैराथन में शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस थाना और केन्द्रीय सशस्त्र बल के कैम्पों में 5-5 किलोमीटर का दौड़ आयोजित कर नक्सल क्षेत्र के लोगों को खासकर युवा और छात्रों को शासन से जोड़ने का प्रयास किया गया. इस दौड़ में शामिल विजेता धावकों को नकद इनाम, सर्टिफिकेट और खेल सामग्री दी गई. दौड़ में शामिल होने वाले अन्य धावकों और लोगों के लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की गई. धावकों का तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन - 2021 के लिए निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन किया गया.

Abujhmad Festival - 3rd International Maad Marathon-2021 being organized in narayanpur
अबूझमाड़ मैराथन

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए नारायणपुर तैयार

जनजागरूता के लिए मैराथन का किया गया आयोजन

आईजी सुंदरराज पी के निर्देशानुसार बस्तर संभाग के सभी 6 जिलों के समस्त पुलिस थाने और कैम्प में अबूझमाड़ पीस मैराथन के प्रमोशन और जनजागरूकता लाने के लिए 21 फरवरी को 5-5 किलोमीटर की दौड़ कराई गई थी. इसमें बस्तर के महिला-पुरुष, जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र और अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

शांति स्थापित करने के लिए किया जा रहा आयोजन

मैराथन अबूझमाड़ में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. इस साल शासकीय हाई स्कूल मैदान नारायणपुर से बासिंग तक 21 किलोमीटर तक हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता, वन, झरने और विशालकाय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है. 21 किलोमीटर के इस मैराथन में लगभग 20 प्वाइंट बनाए गए हैं. सेल्फी प्वाइंट, साउण्ड बॉक्स, डीजे, गेट और रिफ्रेशमेंट प्वाइंट्स बनाया गया है, जहां पर फूड, चॉकलेट, नींबू पानी, ग्लूकोज, जूस, केले की व्यवस्था रही. इसके अलावा वॉशरूम और रिलैक्स प्वाइंट सहित चिकित्सकों की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई.

मावा नारायणपुर और युवा नारायणपुर कार्यक्रम का शुभारंभ

11 हजार से ज्यादा पंजीयन

कोविड-19 महामारी के बावजूद इस साल मैराथन में भाग लेने के लिए 11 हजार 799 धावकों ने अपना पंजीयन कराया है. जिसमें केन्या के 1 महिला और 1 पुरुष धावक, राज्य से बाहर के 360 पुरुष और 35 महिला धावक और जिला नारायणपुर के 4 हजार 530 पुरुष और 360 महिला धावक, छत्तीसगढ़ से 4 हजार 530 पुरुष और 545 महिला पंजीयन करा चुकी हैं.

कुल 5 पुरस्कार

इस मैराथन में महिला और पुरूष दोनों वर्ग के लिए अलग-अलग 5 पुरस्कार रखे गए हैं. 1 लाख 21 हजार रुपये, 61 हजार रुपये, 31 हजार रुपये, 21 हजार रूपये और 11 हजार रुपये रखा गया है. मैराथन में शामिल होने वाले धावकों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने ठहरने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.