नारायणपुरः आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को देखते हुए अपने पैर पसारने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर अबूझमाड़ के नारायणपुर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन (worker's conference) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस से नाराज गई कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा.
आप पार्टी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी (Co-Incharge) सुरेश कठैत ने कहा कि नारायणपुर जिले में भ्रष्टाचार (Corruption) अपनी चरम सीमा पर है. जिला अस्पातल (district hospital) में भर्ती का मामला हो, पुराने बंधवा तालाब के सौंदर्यीकरण (beautification of the pond) में करोड़ों खर्च का मामला हो या फिर कृषि विभाग (Agriculture Department) में किसानों के नाम पर धांधली (rigging in the name of farmers) का मुद्दा, आप पार्टी आवाज उठाएगी और अगले सप्ताह कृषि विभाग की धांधली को लेकर घेराव किया जाएगा.
रायपुर में होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन
जिले में आप पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर आवाज उठाने के साथ ही अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में आप पार्टी ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें भाजपा-कांग्रेस के युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. रायपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
'बापू' पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कहा मचा सियासी बवाल ?
आदिवासियों के साथ जताई सहानुभूति
प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत ने दिल्ली सरकार के किये जा रहे कामों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जनता के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम के दौरान आप पदाधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार काम कर रही है, इससे यह साफ जाहिर है कि छत्तीसगढ़ का आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. 15 साल भाजपा के शासन काल मे जहां बेगुनाह आदिवासियों को जेल में बंद किया, उससे भी कहीं आगे बढ़ते हुए कांग्रेस की सरकार ने निर्दोष आदिवासियों पर गोलियां चलवाईं. आज आदिवासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है.