मुंगेली : जिला के खुड़िया धान केंद्र में महीनों से वेतन के लिए तरस रहे आदिवासी श्रमिकों का दर्द आज छलक कर बाहर आ गया. महीनों से वेतन से वंचित इन श्रमिकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे इन मजदूरों ने मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारों से मदद की गुहार लगाई है.
सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे तीन जिलों का दौरा
इस तरह पूरे कोरोना काल में बगैर वेतन की इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई. हालत ये हो गई कि ये मजदूर कर्ज तले दब गए. किये गए वादे के मुताबिक इन श्रमिकों के ऊपर प्रति व्यक्ति 39 से 40 हजार रुपए बकाया है, जिनका इन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है. इन श्रमिकों ने मुंगेली कलेक्टर, जिला लेबर कार्यालय, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर बिलासपुर और प्रदेश के लेबर कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई. मजदूरों का कहना है कि हर जगह से उन्हें केवल आश्वासन के कुछ नहीं मिला. इन श्रमिकों ने अब जिला ट्रेड यूनियन के बैनर तले मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारों के समक्ष अपनी मांग रखी है, ताकि जल्द इन्हें न्याय मिल सके.