मुंगेली : निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर लोरमी में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. आम जनता को रैली के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाने की कोशिश की गई.
दरअसल चुनाव में जनता की भागीदारी को बढ़ाने और मतदान के महत्व को समझाने के लिए प्रशासन ऐसे जन जागरुकता अभियान चलाता है. 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में मतदान होना है. ऐसे में लोरमी एसडीएम के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया.
रैली के दौरान सभी विभागों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों नें मिलकर लोरमी नगर के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. रैली लोरमी के बालक हाईस्कूल से शुरु हुई जो कि पुराना बस स्टैंड से होते हुए मुंगेली चौक होकर हटरी चौक के पास जाकर खत्म हुई. इस दौरान मतदाता जागरुकता रैली में विभिन्न अधिकारियों ने मतदाताओं को संबोधित भी किया.
पढ़ें: बीजापुर: नक्सली घटना में शामिल आरपीसी अध्यक्ष स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बता दें कि लोरमी नगर पंचायत में 15 वार्डों के लिए मतदान किया जाना है. इस नगर पंचायत में कुल 12 हजार 64 मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 6 हजार 87 जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 हजार 977 है.