मुंगेली : जिला प्रशासन और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जिले के दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र बनाने और नवीनीकरण के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी दिव्यांगों की जांच की गई और उनका पंजीकरण किया गया. इस शिविर का लाभ वनांचल के दिव्यांगों ने सबसे ज्यादा लिया.
शिविर में कुल 2 हजार 99 दिव्यांगों ने आवेदन दिया था, जिसमें लोरमी और पथरिया ब्लॉक से अस्थि रोग के 1 हजार 388 दिव्यांग, नेत्र रोग के 205 दिव्यांग, नाक, कान और गले के 290 दिव्यांग और मनोरोग स्वास्थ्य के 216 दिव्यांग आए थे, जिनकी शिविर में जांच की गई.
कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि, 'ये शिविर दिव्यांगों की सुगमता के लिए आयोजित किया गया था, जिसका बड़े स्तर पर दिव्यांगों ने लाभ लिया और इनके प्रमाण पत्रों को पंचायत स्तर पर भेजकर बांटने का काम किया जाएगा'. साथ ही कलेक्टर ने कहा कि, 'भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे'.