ETV Bharat / state

खबर का असर: छेड़छाड़ के आरोपी चौकी प्रभारी का तबादला - News Shown Prominently

मुंगेली में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है.

फाइल
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:32 PM IST

मुंगेली: एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. महिला के छेड़छाड़ के आरोप के बाद चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को रक्षित केंद्र में तबादला कर दिया गया है.

छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट में जिले के कुल 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है.

छेड़छाड़ के आरोपित से छिना चौकी प्रभारी का पद

इनके भी हुए ट्रांसफर
रक्षित केंद्र में पदस्थ TI सईद अख्तर को लालपुर, वहीं TI कविता ध्रुवे को जरहगांव के महिला सेल और रक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई संजीव कुमार ठाकुर को चिल्फी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है.

महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की गिरफ्तारी के बाद 16 नवंबर को चौकी में मोबाइल को लेने गई थी. जहां मौका पाकर चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. साथ ही बीच-बचाव कर रहे पीड़िता के पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई, जिससे पति के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.

ट्रांसफर के ऑर्डर
ट्रांसफर के ऑर्डर

मुंगेली: एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. महिला के छेड़छाड़ के आरोप के बाद चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को रक्षित केंद्र में तबादला कर दिया गया है.

छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट में जिले के कुल 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है.

छेड़छाड़ के आरोपित से छिना चौकी प्रभारी का पद

इनके भी हुए ट्रांसफर
रक्षित केंद्र में पदस्थ TI सईद अख्तर को लालपुर, वहीं TI कविता ध्रुवे को जरहगांव के महिला सेल और रक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई संजीव कुमार ठाकुर को चिल्फी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है.

महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की गिरफ्तारी के बाद 16 नवंबर को चौकी में मोबाइल को लेने गई थी. जहां मौका पाकर चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. साथ ही बीच-बचाव कर रहे पीड़िता के पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई, जिससे पति के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.

ट्रांसफर के ऑर्डर
ट्रांसफर के ऑर्डर
Intro:मुंगेली- जिले के चिल्फी चौकी में पदस्थ विवादित प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। आपको बता दें कि विवादित चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया पर एक महिला ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है।Body:जिले के लोरमी इलाकें में ETV BHARAT की खबर का एक बड़ा असर देखनें को मिला है। मुंगेली एसपी ने विवादित चिल्फी चौकी प्रभारी को हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट में जिले के 9 पुलिस अधिकारियों औऱ कर्मचारियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें लोरमी के चिल्फी चौकी में पदस्थ विवादित चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को रक्षित केंद्र मुंगेली ट्रांसफर किया गया है। एसआई शिवकुमार कोसरिया पर एक महिला नें मारपीट औऱ छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी जांच पुलिस के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। इस मामले की खबर ETV BHARAT में प्रमुखता से दिखाई गई थी। जिसके बाद जिले के एसपी नें विवादित चौकी प्रभारी को चिल्फी चौकी से हटा दिया है। इसके अलावा जो अन्य प्रमुख फेरबदल हुए हैं उनमें रक्षित केंद्र में पदस्थ टीआई सईद अख्तर को लालपुर जबकि टीआई कविता ध्रुवे को जरहगांव के अलावा महिला सेल औऱ रक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है।वहीं रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई संजीव कुमार ठाकुर को चिल्फी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।Conclusion:प्रभारी के खिलाफ ये थे आरोप
मुंगेली जिले के चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने मामले की शिकायत मुंगेली एसपी से भी की है। पूरा मामला 16 तारीख का है। कुछ दिन पहले महिला का पति यौन शोषण के मामले में जेल गया था जेल से रिहा होने के बाद महिला अपने पति के साथ गिरफ्तारी के समय जब्त की गई मोबाइल को लेने चौकी पहुंची। महिला का आरोप है कि इस दौरान मौका पाकर चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार  कोसरिया ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया चौकी प्रभारी ने हाथ पकड़कर आपत्तिजनक हरकते की वहीं पति ने आपत्ति की तो उसके सिर को दीवार से पटक दिया और हथकड़ी से मारा गया। जिससे पति के सिर पर चोंट आई थी। महिला ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। इस मामले पर एसपी के निर्देश पर महिला अधिकारी के द्वारा जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.