ETV Bharat / state

मुंगेली : DGP की कार्रवाई से हड़कंप, थानों की दशा सुधारने में लगा विभाग

DGP डीएम अवस्थी कई जिलों के थानों में औचक निरीक्षण कर चुके हैं, लिहाजा मुंगेली जिले के सभी थानों में व्यवस्था दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 11:23 PM IST

police department engaged in improving condition of police stations
थाने में साफ-सफाई

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी इन दिनों एक्शन मोड में हैं. DGP प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. विभाग के मुखिया की ओर से प्रदेशभर के थानों का निरीक्षण करने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

थानों की दशा सुधारने में लगा विभाग

बेमेतरा के बेरला थाना निरीक्षण के बाद DGP की कार्रवाई से घबराए ज्यादातर थानों के प्रभारी थाने को दुरुस्त करने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा लोरमी थाने में देखने को मिला, जहां रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम सुबह से जारी है.

जब्त वाहनों को व्यस्थित रखा गया

थाने के अंदर मालखाना, पुलिस रिकॉर्ड समेत सभी सरकारी दस्तावेजों को पुलिस कर्मचारी जमाते हुए नजर आए. जब्त वाहनों को भी परिसर के अंदर व्यस्थित तरीके से किनारे रखा गया.

पढ़ें :बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी

ऊपर से हैं निर्देश : SDOP

थाने में अचानक हो रही साफ-सफाई को लेकर SDOP कादिर खान का कहना है कि 'ऊपर से निर्देश हैं कि थानों को जनसुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. लोरमी थाना में पीने के पानी के अलावा प्रार्थियों के लिए बैठक की व्यवस्था भी की जा रही है. बरसात की वजह से साफ-सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिसे अब व्यवस्थित किया जा रहा है'.

पढे़ं :PCC चीफ ने बताया कैसे किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देगी उनकी सरकार

व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा विभाग

मुंगेली जिले में लोरमी के अलावा जरहागांव, पथरिया, लालपुर, फास्टरपुर थाना है. 3 चौकी खुड़िया, चिल्फी, साकेत जबकि सरगांव में पुलिस सहायता केंद्र हैं. सभी जगह विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी इन दिनों एक्शन मोड में हैं. DGP प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं. विभाग के मुखिया की ओर से प्रदेशभर के थानों का निरीक्षण करने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

थानों की दशा सुधारने में लगा विभाग

बेमेतरा के बेरला थाना निरीक्षण के बाद DGP की कार्रवाई से घबराए ज्यादातर थानों के प्रभारी थाने को दुरुस्त करने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा लोरमी थाने में देखने को मिला, जहां रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम सुबह से जारी है.

जब्त वाहनों को व्यस्थित रखा गया

थाने के अंदर मालखाना, पुलिस रिकॉर्ड समेत सभी सरकारी दस्तावेजों को पुलिस कर्मचारी जमाते हुए नजर आए. जब्त वाहनों को भी परिसर के अंदर व्यस्थित तरीके से किनारे रखा गया.

पढ़ें :बघेल ने लोगों का जताया आभार, बोले- अभी बहुत काम करना बाकी

ऊपर से हैं निर्देश : SDOP

थाने में अचानक हो रही साफ-सफाई को लेकर SDOP कादिर खान का कहना है कि 'ऊपर से निर्देश हैं कि थानों को जनसुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. लोरमी थाना में पीने के पानी के अलावा प्रार्थियों के लिए बैठक की व्यवस्था भी की जा रही है. बरसात की वजह से साफ-सफाई ठीक से नहीं हुई थी, जिसे अब व्यवस्थित किया जा रहा है'.

पढे़ं :PCC चीफ ने बताया कैसे किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देगी उनकी सरकार

व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा विभाग

मुंगेली जिले में लोरमी के अलावा जरहागांव, पथरिया, लालपुर, फास्टरपुर थाना है. 3 चौकी खुड़िया, चिल्फी, साकेत जबकि सरगांव में पुलिस सहायता केंद्र हैं. सभी जगह विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

Intro:मुंगेली- छत्तीसगढ़ प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी इन दिनों एक्शन मोड में हैं।डीजीपी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। डीजीपी के इस निरीक्षण कार्यक्रम से प्रदेशभर के थानों औऱ पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। Body:प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। डीजीपी के इस एक्शन मोड से पुरे प्रदेशभर के थानों औऱ पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। यही वजह है कि बेमेतरा के बेरला थाना निरीक्षण के बाद डीजीपी की कार्रवाई से घबराये प्रदेशभर के ज्यादातर थानों के प्रभारी थाना को दुरुस्त करनें में लगे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखनें को मिला लोरमी थाना का। जहां पर आज थानें के रंग रोगन औऱ साफ-सफाई का काम सुबह से जारी है। थाना के अंदर मालखाना,पुलिस रिकार्ड समेत सभी सरकारी दस्तावेजों को पुलिस कर्मचारी जमाते हुए ऩजर आये। वहीं इसके अलावा अधिकारियों की उपस्थिति में पुरे थाना परिसर में साफ-सफाई और थाना भवन के बिल्डिंग का रंगरोगन कराया गया। वहीं थानें में जब्त वाहनों को भी परिसर के अंदर व्यस्थित तरीके से जमाकर किनारे रखा गया। जब थानें में अचानक चल रही इस पूरी कवायद को लेकर एसडीओपी कादिर खान से बात की गई तो उनका कहना है कि उपर से निर्देश है कि थानों को जनसुविधा केंद्र के रुप में विकसित किया जाये। इसको लेकर लोरमी थाना में पीनें के पानी के अलावा रिपोर्टर के बैठक की व्यवस्था भी बनाई जा रही है। वहीं साफ-सफाई पर अधिकारी का कहना है कि बरसात के कारण साफ-सफाई ठीक से नहीं थी। जिसे अब व्यवस्थित किया जा रहा है।

मुंगेली जिले में मुंगेली के अलावा,लोरमी,जरहागांव,पथरिया,लालपुर,फास्टरपुर थाना और 3 चौकी खुड़िया,चिल्फी,साकेत जबकि एक सरगांव में पुलिस सहायता केंद्र है।जहां पर विभाग इन जगहों को पूरी तरह से दुरुस्त करने का काम कर रही है। Conclusion:गौरतलब है कि प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी इन दिनों प्रदेश के किसी भी थानें का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अव्यवस्था पाये जानें पर डीजीपी के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। डीजीपी के इसी कार्रवाई का खौफ है कि पूरा पुलिस महकमा एलर्ट नजर आ रहे हैं।

बाइट-1-कादिर खान (एसडीओपी,लोरमी)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Dec 17, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.