मुंगेली: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीचे क्राइम का ग्राफ घट गया था, लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रदेश में हर रोज हत्या और दूसरी आपराधिक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. मुंगेली में तीन दिन में तीन हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे शहरवासी दहशतजदा हैं. पथरिया इलाके में युवक ने अपने ही दोस्त की देर रात को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. हत्याओं की वारदात में बेतहाशा वृद्धि को लेकर अब पुलिस प्रशासन पर शहरवासी उंगली उठाने लगी है.
मुंगेली जिले में 3 दिनों के भीतर हत्या लोगों की हत्या हो चुकी हैं. 3 दिन के भीतर हुई हत्या की तीन वारदातों से जिला थर्रा उठा है. पथरिया इलाके में युवक ने अपने ही दोस्त को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पथरिया वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले सुंदर लाल जायसवाल ने सुबह पथरिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें पिता ने बताया कि उसका बेटा हरिशंकर जायसवाल अपने एक मित्र दुर्गेश श्रीवास के साथ घूमने निकला था, लेकिन रातभर हरिशंकर अपने घर वापस नहीं लौटा.
जांजगीर-चांपा: हत्या में शामिल नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह, 3 आरोपी गिरफ्तार
विवाद के बाद हत्या
जानकारी के मुताबिक देर रात को दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दुर्गेश श्रीवास ने अपने ही दोस्त हरिशंकर जायसवाल के सिर में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. साथ ही वार्ड क्रमांक 15 में बीच रोड में हत्या शव को छोड़कर भाग गया. सुबह जब मोहल्ले वालों की लाश पर नजर पड़ी, तो देखकर होश उड़ गए. घटना की सूचना पाकर पथरिया पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी दुर्गेश श्रीवास ने हत्या करने के बाद अपने आप को कानून के हवाले कर दिया है.
3 दिन में 3 हत्याएं
बता दें कि, बीते 3 दिनों में जिले में हत्या की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 5 जुलाई की रात को खुड़िया चौकी के छिरहट्टा गांव में भतीजे ने मामूली विवाद में मौसी की हत्या कर दी थी. वहीं 6 जुलाई की रात को लालपुर थाना के हरनाचाका गांव में एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही एक युवक ने हत्या कर दी थी. तीसरी घटना बीती रात पथरिया इलाके में हुई. जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया. सभी मामलों में हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं.