मुंगेली: चिल्फी चौकी प्रभारी पर महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की है, लेकिन मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे महिला परेशान है.
पीड़िता ने बताया कि पति के साथ 16 नवंबर को वह अपने पति के साथ गिरफ्तारी के समय जब्त की गई मोबाइल को लेने चिल्फी चौकी गई थी. इसी वक्त मौका पाकर चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. साथ ही बीच-बचाव कर रहे पीड़िता के पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई, जिससे पति के सिर पर चोट आई थी.
पीड़िता लगा रही गंभीर आरोप
पीड़िता का कहना है कि चौकी प्रभारी ने उसका हाथ पकड़ा उसके कपड़े फाड़ दिए. उसके सामने ही उसके पति को पीटा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया था.
घबराई पीड़िता ने न्याय की उम्मीद में जिला पुलिस अधिक्षक से इसकी शिकायत की पीड़िता ने सारा वाकया पुलिस अधीक्षक के सामने रखा, बावजूद इसके विभाग ने अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
पढ़ें : डिजिटल पेमेंट में छत्तीसगढ़ सबसे फिसड्डी, केंद्र की रिपोर्ट में आंध्रप्रदेश अव्वल
मामले शिवकुमार कोसरिया का कहना है कि महिला उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है. वहीं मामले में एसडीओपी कादिर खान ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है. इस पर जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.