ETV Bharat / state

मुंगेली: पांच सौ रुपए के लिए कर दी पंच की हत्या! - हत्या का मामला दर्ज

भटगांव में गांव के पंच की लाश ग्रामीणों ने खेत में पड़ी हुई देखी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पांच सौ रुपए के लिए कर दी पंच की हत्या!
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Sep 19, 2019, 2:30 PM IST

मुंगेली: भटगांव में गांव के पंच की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. पंच पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांच सौ रुपए के लिए कर दी पंच की हत्या

मुंगेली के भटगांव में रहने वाले कुवारुं साहू की लाश ग्रामीणों को खेत में पड़ी हुई दिखी. मंगलवार की शाम कुवारुं अपने घर से बकरी चराने के लिए खेत की ओर निकला था. घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें : शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित

500 रुपये का उधार हो सकता है हत्या का कारण
मुंगेली के एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि, अशोक यादव नाम के एक सुदखोर को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. कुंवारू साहू ने कुछ समय पहले अशोक यादव से 5 सौ रुपए उधार लिए थे. जिसके ब्याज सहित अशोक यादव, कुंवारु साहू पर 10 हजार रुपए देने का दबाव बना रहा था.

मुंगेली: भटगांव में गांव के पंच की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. पंच पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पांच सौ रुपए के लिए कर दी पंच की हत्या

मुंगेली के भटगांव में रहने वाले कुवारुं साहू की लाश ग्रामीणों को खेत में पड़ी हुई दिखी. मंगलवार की शाम कुवारुं अपने घर से बकरी चराने के लिए खेत की ओर निकला था. घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

पढ़ें : शहर सरकार: छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में कौन से आरक्षित और कौन से अनारक्षित

500 रुपये का उधार हो सकता है हत्या का कारण
मुंगेली के एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि, अशोक यादव नाम के एक सुदखोर को शक के आधार पर गिरफ्तार किया है. कुंवारू साहू ने कुछ समय पहले अशोक यादव से 5 सौ रुपए उधार लिए थे. जिसके ब्याज सहित अशोक यादव, कुंवारु साहू पर 10 हजार रुपए देने का दबाव बना रहा था.

Intro:मुंगेली- आज के इस बढ़ते हुए महंगाई के दौर में अगर कोई चीज सस्ती है तो वह है इंसानी जान की कीमत, जी हां आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि महज 500 रुपये के खातिर एक इंसान ने दूसरे इंसान की जान ले ली. पूरा मामला मुंगेली इलाके का है जहां पर एक गांव के पंच की हत्या महज 500 रुपयों की खातिर कर दी गयी।Body:मुंगेली के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के भटगांव में रहने वाले कुवारुं साहू की लाश ग्रामीणों ने खेत में पड़ी हुई देखी. कुवारुं साहू गांव का पंच भी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम कुवारुं अपने घर से बकरी चराने के लिए खेत की ओर निकला था. जिसकी लाश संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान हालत में खेत में पड़ी हुई मिली।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतक कुँवारु साहू के परिजनों के मुताबिक कुँवारु का अशोक यादव नाम के सूदखोर से पैसों का लेनदेन था. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी था. इसी बात को लेकर परिजन अशोक यादव पर हत्या किए जाने की आशंका भी जता रहे हैं।Conclusion:पांच सौ का लेनदेन
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में जो बात निकल कर आई है उसके मुताबिक कुँवारु साहू कुछ समय पहले अशोक यादव से पांच सौ रुपए उधार में लिया था.जिसका ब्याज सहित अशोक यादव 10000 रुपए देने का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प के बाद बात हाथपायी तक पहुंची।तभी अशोक यादव ने धारदार हथियार से कुँवारु साहू पर हमला बोल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
संदिग्ध हिरासत में
सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में संदिग्ध अशोक यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बाइट-1-तेजराम पटेल (एसडीओपी,मुंगेली)
Last Updated : Sep 19, 2019, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.