मुंगेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के लिए मतदान जारी है. इसे लेकर मतदाता सुबह 7 बजे से ही कतार में लगकर शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपनी पत्नि डाॅ. रश्मि भुरे के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.
इस अवसर पर एसपी सीडी टंडन, अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने भी कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिले के पुलिस अधीक्षक टंडन ने उत्साहपूर्वक कहा कि 'यह सौभाग्य की बात है कि, उन्हें भी अपना नेता चुनने का अवसर मिला है. पुलिस अधीक्षक टंडन और अपर कलेक्टर नशीने ने भी आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर ग्राम करही स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भवन के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
संवेदनशील हैं 51 पोलिंग बूथ
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 1 लाख 75 हजार 091 मतदाता, 3 हजार 693 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला करेंगे. देर शाम तक 2 हजार 883 पंच, 649 सरपंच, 145 जनपद सदस्य और 16 जिलापंचायत सदस्य के चुनाव का फैसला हो जाएगा. वहीं 1300 अधिकारी कर्मचारी शांतिपूर्ण मतदान कराने में जुटे हुए हैं. यहां पर 51 पोलिंग बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है.