ETV Bharat / state

धान का शॉर्टेज या फर्जीवाड़ा! 3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश - Lack of paddy in mungeli

अब ऐसे सहकारी समितियों की खैर नहीं, जिन्होनें शॉर्टेज का बहाना बनाकर शासन के लाखों-करोड़ों रुपयों का चूना लगाने की योजना बना रखी है. कलेक्टर ने धान खरीदी में शॉर्टेज के नाम पर होने वाली गड़बड़ी को लेकर सख्त रुख अपनाया है. कलेक्टर के मुताबिक समितियों में धान की कमी पाए जाने पर समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

shortage of paddy
धान का शॉर्टेज या फर्जीवाड़ा!
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 2:42 PM IST

मुंगेली: हर साल धान का शॉर्टेज दिखाकर सरकार को लाखों-करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाली सहकारी समितियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेगी, वहीं गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर गठित राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड और सीसीबी के संयुक्त जांच दल टीम का गठन कर धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. ये टीम सभी खरीदी केंद्र में जाकर धान की खरीदी से लेकर रखरखाव, परिवहन और शॉर्टेज तक की जांच कर रही है. कलेक्टर के मुताबिक समितियों में धान की कमी पाए जाने पर समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कलेक्टर ने ये भी माना कि जिले के अधिकांश खरीदी केंद्रों में धान की भारी शॉर्टेज सामने आ रही है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 89 धान उपार्जन केंद्रों में से 73 हजार 306 किसानों से 32 लाख 77 हजार 622 क्विंटल धान की खरीदी की गई है.

सत्यापन के दौरान पाई गई कमी

समितियों ने धान का परिवहन संग्रहण केंद्र में किया था. जिले के 21 खरीदी केंद्रों में उठाव पूरे होने पर जीरो शॉर्टेज रहा है. बाकि के 68 खरीदी केंद्रों में सत्यापन के दौरान धान की कमी पाई गई है. ऐसे ही सहकारी समितियों के खिलाफ कलेक्टर ने सहायक सहकारी पंजीयक संस्था को ज्यादा संख्या में धान का शार्टेज बताने वाले संस्था प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी, बारदाना प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- कांकेर: नियमों को ताक पर रख धान खरीदी केंद्र में कराया जा रहा चबूतरा निर्माण


समिति में काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

धान गबन के मामले में कलेक्टर ने जिले की तीन सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसमें तीनों समितियों के संस्था प्रबंधक, धान खरीदी केंद्र प्रभारी, बारदाना प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 12 लोग शामिल हैं.

पढ़ें- पखांजूर: धान का रोपा लगाने में व्यस्त हुए किसान

  • इनमें पंडरभट्टा में1127.07 क्विंटल धान मूल्य 28 लाख 19 हजार 250 रुपये.
  • खरीदी केंद्र सिलहदा 820.17 क्विंटल धान मूल्य 20 लाख 58 हजार रुपये.
  • खरीदी केंद्र गोईंद्री में 657.40 क्विंटल धान मूल्य 16 लाख 43 हजार रुपये शामिल है.
  • इन केंद्र में कुल 2 हजार 604.64 क्विंटल धान गबन करने का मामला सामने आया है.
  • इसकी अनुमानित कीमत 65 लाख 11 हजार 62 रुपये आंकी जा रही है.

मुंगेली: हर साल धान का शॉर्टेज दिखाकर सरकार को लाखों-करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाली सहकारी समितियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेगी, वहीं गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

3 सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर गठित राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड और सीसीबी के संयुक्त जांच दल टीम का गठन कर धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. ये टीम सभी खरीदी केंद्र में जाकर धान की खरीदी से लेकर रखरखाव, परिवहन और शॉर्टेज तक की जांच कर रही है. कलेक्टर के मुताबिक समितियों में धान की कमी पाए जाने पर समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कलेक्टर ने ये भी माना कि जिले के अधिकांश खरीदी केंद्रों में धान की भारी शॉर्टेज सामने आ रही है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 89 धान उपार्जन केंद्रों में से 73 हजार 306 किसानों से 32 लाख 77 हजार 622 क्विंटल धान की खरीदी की गई है.

सत्यापन के दौरान पाई गई कमी

समितियों ने धान का परिवहन संग्रहण केंद्र में किया था. जिले के 21 खरीदी केंद्रों में उठाव पूरे होने पर जीरो शॉर्टेज रहा है. बाकि के 68 खरीदी केंद्रों में सत्यापन के दौरान धान की कमी पाई गई है. ऐसे ही सहकारी समितियों के खिलाफ कलेक्टर ने सहायक सहकारी पंजीयक संस्था को ज्यादा संख्या में धान का शार्टेज बताने वाले संस्था प्रबंधक, धान खरीदी प्रभारी, बारदाना प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- कांकेर: नियमों को ताक पर रख धान खरीदी केंद्र में कराया जा रहा चबूतरा निर्माण


समिति में काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

धान गबन के मामले में कलेक्टर ने जिले की तीन सहकारी समितियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसमें तीनों समितियों के संस्था प्रबंधक, धान खरीदी केंद्र प्रभारी, बारदाना प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 12 लोग शामिल हैं.

पढ़ें- पखांजूर: धान का रोपा लगाने में व्यस्त हुए किसान

  • इनमें पंडरभट्टा में1127.07 क्विंटल धान मूल्य 28 लाख 19 हजार 250 रुपये.
  • खरीदी केंद्र सिलहदा 820.17 क्विंटल धान मूल्य 20 लाख 58 हजार रुपये.
  • खरीदी केंद्र गोईंद्री में 657.40 क्विंटल धान मूल्य 16 लाख 43 हजार रुपये शामिल है.
  • इन केंद्र में कुल 2 हजार 604.64 क्विंटल धान गबन करने का मामला सामने आया है.
  • इसकी अनुमानित कीमत 65 लाख 11 हजार 62 रुपये आंकी जा रही है.
Last Updated : Jul 3, 2020, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.