मुंगेली: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य के लिए मुंगेली जिले को प्रथम स्थान दिया गया है. वर्ष 2018-19 के मुंगेली जिला अस्पताल को स्वास्थ्य सेवाओं में समग्र स्वास्थ्य सूचकांक में 75.28% स्कोर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान मिला है. वहीं कोरबा को दूसरा, रायपुर को पांचवां और बिलासपुर जिला अस्पताल को छठावां स्थान मिला है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मिशन संचालक डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति लाने के लिए 50 बिंदु मुख्य स्वास्थ्य सूचकांक को शामिल कर जिला स्वास्थ्य स्कोर कार्ड के रूप में विश्लेषण किया जाता है. इसी के तहत राज्य कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी स्वास्थ्य वर्ष 2018-19 में स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति करते हुए मुंगेली जिले ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.