ETV Bharat / state

ऋचा जोगी जाति मामला: जवाब देने की आज अंतिम तिथि - ऋषभ साधु

ऋचा जोगी जाति मामले में जिला जाति सत्यापन समिति के पास जवाब देने का आज आखिरी दिन है. सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर तक का समय दिया था.

last date to answer in richa jogi caste case in mungeli
ऋचा जोगी जाति मामला
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 10:46 AM IST

मुंगेली: ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष ऋचा जोगी को आवश्यक दस्तावेज के साथ आज शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर जवाब देना होगा. 8 अक्टूबर को सुनवाई में ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधु के आग्रह पर सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर तक का समय दिया था.

last date to answer in richa jogi caste case in mungeli
ऋचा जोगी जाति मामला

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र, कहा 'जोगेरिया' रोग से ग्रसित हैं CM

12 अक्टूबर तक मांगा था वक्त

जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया था. ऋचा को 8 अक्टूबर तक नोटिस का जवाब देना था. 29 सितंबर को जारी नोटिस में ऋचा को जवाब देने के लिए 10 दिन का समय भी दिया गया था, लेकिन तय समय तक ऋचा जोगी उपस्थित न होकर अपने भाई को भेजकर समिति से 12 अक्टूबर तक का वक्त मांगा था.

ऋचा ने नोटिस नहीं मिलने की कही थी बात

जाति मामले पर मुंगेली जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा 29 सितम्बर को भेजे गए नोटिस को लेकर ऋचा जोगी की ओर से बयान आया था कि उनके द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में जिस पते का उल्लेख किया गया था उस पते पर उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया है.

मुंगेली: ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष ऋचा जोगी को आवश्यक दस्तावेज के साथ आज शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर जवाब देना होगा. 8 अक्टूबर को सुनवाई में ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधु के आग्रह पर सत्यापन समिति ने 12 अक्टूबर तक का समय दिया था.

last date to answer in richa jogi caste case in mungeli
ऋचा जोगी जाति मामला

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: अमित जोगी ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र, कहा 'जोगेरिया' रोग से ग्रसित हैं CM

12 अक्टूबर तक मांगा था वक्त

जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया था. ऋचा को 8 अक्टूबर तक नोटिस का जवाब देना था. 29 सितंबर को जारी नोटिस में ऋचा को जवाब देने के लिए 10 दिन का समय भी दिया गया था, लेकिन तय समय तक ऋचा जोगी उपस्थित न होकर अपने भाई को भेजकर समिति से 12 अक्टूबर तक का वक्त मांगा था.

ऋचा ने नोटिस नहीं मिलने की कही थी बात

जाति मामले पर मुंगेली जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा 29 सितम्बर को भेजे गए नोटिस को लेकर ऋचा जोगी की ओर से बयान आया था कि उनके द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन में जिस पते का उल्लेख किया गया था उस पते पर उन्हें नोटिस जारी नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.